https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: यूपी टी-20 लीग के मैदान में जलवा बिखेरेंगे जिले के तीन नायाब खिलाड़ी, अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने किया रिटेन, पढ़ें कौन हैं वो क्रिकेटर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतमबुद्ध नगर के तीन क्रिकेटरों को यूपी टी-20 लीग की अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया गया है. इन तीन खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, ध्रुव जुरैल, शिवम मावी का नाम शामिल किया गया है. दरअसल प्रदेश की सबसे बड़ी लीग अपने तीसरे सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. 18 जून को लखनऊ में लीग को लेकर मिनी ऑक्शन होने वाला है. इसमें शामिल 6 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली हैं. वहीं इससे पहले ही खिलाड़ियों को रिटेन किया जा रहा है. 


लीग में ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स सोसाइटी निवासी भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगें. जो कि लखनऊ फॉल्कंस की ओर से खेलेंगे. नोएडा व ग्रेटर नोएडा निवासी ध्रुव जुरैल गोरखपुर लायंस और शिवम मावी काशी रुद्र टीम का हिस्सा बनेंगे. इस लीग की शुरुआत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में की जाएगी. जबकि लीग का समापन कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने की संभावना जताई जा रही है. 19 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 34 मुकाबले होंगे. 


आईपीएल सीजन-18 में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करके अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट झटके थे. ऐसे में प्रदेश क्रिकेट प्रेमी उनसे यूपी टी-20 लीग में भी आईपीएल जैसे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस लीग के पिछले संस्करण में भुवनेश्वर कुमार को लखनऊ फाल्कन्स द्वारा 30.25 लाख रुपये में खरीदा गया था और इस बार भी टीम में रिटेन कर लिया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *