ग्रेटर नोएडा की गंग नहर में नहाते समय डूबे दो बच्चे, परिवार के साथ आए थे मौज-मस्ती करने

- Nownoida editor1
- 13 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कोतवाली दादरी क्षेत्र के कोट गांव स्थित गंगनहर में नहाते समय दो नाबालिग बच्चे डूब गए। पुलिस ने एनडीआरफ की टीम के साथ तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कि पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों पुल के पास बने भंवर में फंस जाने से डूब गए।
दोपहर को आटो से पहुंचे थे नहाने
जानकारी के मुताबिक, कोट पुल के नजदीक गंग नहर में महिलाएं एवं बच्चे गुरुवार को नहा रहे थे। इस दौरान दो बच्चे डूब गए। काफी देर तक बाहर ने आने पर महिलाओं ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर बच्चों को ढूंढने में लगाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कोट गांव निवासी 16 वर्षीय सौरभ और 13 वर्षीय कमल परिवार की महिलाओं के साथ ऑटो में सवार होकर कोट पुल के नजदीक गंग नहर में गुरुवार दोपहर के समय नहाने पहुंचे थे।
डुबकी लगाने के बाद बाहर नहीं आए बच्चे
नहर में महिलाएं और बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान सौरभ व कमल पानी में डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक ऊपर नहीं आए तो महिलाओं ने आवाज लगाने लगीं। आवाज देने के बाद भी जब वह नहीं निकल पाए तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बच्चों के डूबने की घटना पुलिस को दी गई। नहर में दो बच्चों के डूबने की घटना गांव में आग की तरफ फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण भी कोट पुल नहर पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों के साथ कुछ ग्रामीण भी ढूंढने के लिए नहर में कूद गए, लेकिन डूबी हुए बच्चों का सुराग नहीं लगा है। ग्रामीण और पुलिस नहर पर डटे हुए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *