https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बिजली की आंख मिचौली से दादरी के लोग परेशान, विभाग में कोई परेशानी सुनने को तैयार नहीं

top-news
बिजली की आंख मिचौली से दादरी के लोग परेशान, विभाग में कोई परेशानी सुनने को तैयार नहीं
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी में लोग बिजली न होने से परेशान हैं. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में बिजली न होने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. कस्बा दादरी की बिजली कई दिनों से गायब है जिससे गर्मी से लोग बेहाल हैं. निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि बिजली विभाग में कोई सुनने को तैयार नहीं है.

पारा 45 डिग्री के पार

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उमस भरी गर्मी से पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने घर से बाहर न निकले का एडवाइजरी जारी किया है. दादरी के लोग जल्द सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यहां के लोग भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते हैं.

अधिकारी फोन नहीं उठाते

पिछले कई दिनों से बिजली गायब रहने से दादरी के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. निवासियों के आरोप हैं कि बिजली विभाग के अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं हैं. अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी के रहने वाले लोग काफी समय से परेशान हैं.  

सिर्फ मिलता है आश्वासन

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी का मौसम है और बिजली दिन में दस बार कटती है. आधे घंटे लाइट रहती है फिर तीन घंटे के लिए चली जाती है. लाइट के लिए हम लोग बड़े परेशान हैं. ऑफिस में जब कंप्लेंट लिखवाने जाते हैं तो वहां पर आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन कोई प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *