https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

10 जून से लापता लड़के का मिला शव, हत्या की आशंका, 26 मई से लापता अरमान का अभी तक कोई सुराग नहीं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: चार दिन से लापता नाबालिग लड़के का शव मिला है. 10 जून को थाना सूरजपुर क्षेत्र से लड़का लापता हुआ था. देर रात थाना जेवर पुलिस को अज्ञात शव की सूचना मिली थी. शव नहर में बहता हुआ मिला. मृतक की पहचान 16 वर्षीय सन्नी रावल के रूप में हुई है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक लड़के की शरीर पर चोट के निशान भी हैं. परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. थाना सूरजपुर में मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस लड़के को तलाश नहीं पाई. थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

26 मई से लापता है अरमान

उधर, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में 26 मई से एक 15 साल का लड़का गायब है. गायब लड़के का नाम अरमान है जो आठवीं में पढ़ता है. परिजनों ने दनकौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन अब तक अरमान का कोई पता नहीं है. अरमान के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

परिजनों ने दी ये चेतावनी

पीड़ित परिवार के सदस्य का कहना है कि अरमान संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुआ है. परिवार के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उसे नहीं ढूंढ़ा गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं, थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस लापता छात्र की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *