पावर कट से परेशान लोगों ने बिजली घर का किया घेराव, अधिकारियों ने लोगों से नहीं की बात
- Sajid Ali
- 14 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बिजली ना होने से लोग परेशान हैं. गुस्साए
लोगों ने बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन किया. कस्बा दादरी में बिजली नहीं पहुंच पा
रही है. कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. जय हो सामाजिक संस्था के नेतृत्व में
लोगों ने बिजली घर का घेराव किया.
किया विरोध प्रदर्शन
बिजली घर पर मौजूद
प्रदर्शनकारियों से अधिकारियों ने बात नहीं की. बिजली ना होने के चलते उमस भरी
गर्मी से बच्चे, बुजुर्ग घरों में परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर
लापरवाही का आरोप लगाया है. अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी
की. बिजली बिल जमा करने के बाद भी ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है. ग्रेटर
नोएडा के कस्बा दादरी के बिजली घर पर लोगों ने प्रदर्शन किया.
अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उमस भरी गर्मी से पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग
ने घर से बाहर न निकले का एडवाइजरी जारी किया है. पिछले कई दिनों से बिजली गायब
रहने से दादरी के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. निवासियों के आरोप हैं कि
बिजली विभाग के अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं हैं. अधिकारी फोन भी नहीं
उठाते हैं. ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी के रहने वाले लोग काफी समय से परेशान हैं.
शिकायत करने पर भी समाधान नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी का
मौसम है और बिजली दिन में दस बार कटती है. आधे घंटे लाइट रहती है फिर तीन घंटे के
लिए चली जाती है. लाइट के लिए हम लोग बड़े परेशान हैं. ऑफिस में जब कंप्लेंट
लिखवाने जाते हैं तो वहां पर आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन कोई प्रॉब्लम
सॉल्व नहीं होती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







