NEET UG Result 2025; नोएडा के हर्ष ने पाई 9वीं रैंक, जानिए कैसे की तैयारी और पाया ये मुकाम?
NEET UG Result 2025
- Shiv Kumar
- 15 Jun, 2025
Noida: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का परिणाम जारी किया है। इसमें जिले के कई छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। जबकि नोएडा सेक्टर-119 में रहने वाले हर्ष केदावत ने ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। हर्ष को 720 में से 675 नंबर मिले हैं।
सोशल मीडिया से दूरी बनाकर 10-12 घंटे की पढ़ाई
हर्ष ने बताया कि नीट की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया पूरी तरह से दूरी बनाए रखी थी। प्रतिदिन 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे। इसके साथ ही कोचिंग क्लास ले घर आकर एनसीईआरटी की किताब से तैयारी करते थे। हर्ष ने बताया कि बोर होने पर और रिलैक्स होने के लिए पढ़ाई के बीच में गिटार बजाते थे। हर्ष ने बताया कि उसके मम्मी-पापा पढ़ाई के दौरान बहुत सहयोग करते थे। हर्ष ने बताया कि उन्होंने 11वीं से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने से 12वीं में भी अच्छे नंबर आए थे। पांच साल की प्रश्नोत्तरी से अभ्यास किया था। तैयारी के दौरान कभी तनाव नहीं लिया और नींद और सेहत का पूरा ध्यान रखा।
एम्स से एमबीबीएस करेंगे हर्ष
हर्ष ने बताया कि वह दिल्ली एम्स में दाखिला लेंगे, क्योंकि माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहते हैं। हर्ष माता-पिता और छोटे भाई के साथ नोएडा में रहते हैं। हर्ष दिल्ली के मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन से 12वीं 96.2 फीसदी अंक से पास की है। हर्ष की मां ज्योति गृहिणी हैं तो पिता अभिनंदन केदावत सीए हैं।
ग्रेटर नोएडा में तीन बच्चों को मिली सफलता
वहीं, ग्रेटर नोएडा में सेक्टर जीटा-1 की आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले ऋषि श्रीवास्तव ने नीट यूजी में 1202 रैंक हासिल की है। ऋषि केजीएमयू में दाखिला लेना चाहते हैं। ऋषि ने सेक्टर गामा-2 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं 96 फीसदी अंक से पास की है। उन्होंने बताया कि वह रोज नीट की तैयारी छह से सात घंटे करते थे। इसे साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल पढ़ाई और दोस्तों से नोटिस लेने-देने में करते थे। पिछले वर्षों के पेपर से उन्हें काफी मदद मिली। पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मां गृहिणी हैं। इसके अलावा अंश सिंह की 12362 और पंछील शर्मा की 15602 रैंक आई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







