https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में किडनैपर गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार, जानिए किसको बनाते थे टारगेट?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मोटी ब्याज पर व्यापारियों को लोन दिलाकर वसूली के लिए अपहरण करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 5 शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इनके पास से 2 अपहर्ताओं को सकुशल बरामद है। किडनैपरों के पास से छीनी हुई 2 कारें, 3 मोबाइल, नगदी, अवैध हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार को थाना सूरजपुर पुलिस टीम, सीआरटी टीम, सर्विलांस/सीडीटी टीम द्वारा संयुक्त प्रयास करते  हरियाणा निवासी रोहित, प्रदीप, सचिन, आशीष व राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दिनांक 12 जून की रात में यूनिटैक होरीजन सोसाईटी, पाई-2 से किडनैप किए गए चन्द्रपाल यादव (65) और सचिन पुत्र धर्मपाल सिंह (27) को सकुशल बरामद किया गया है।  आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी 2 लग्जरी कार (फॉर्चूनर व सोनेट), 75,000 रुपये, एक घड़ी, 03 मोबाइल फोन, 8 एटीएम/आधार्ड कार्ड, 1 लैपटॉप मय चार्जर, दो चेकबुक, एक बैग बरामद हुआ है। वहीं, रोहित व प्रदीप मलिक के कब्जे 1-1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02-02 कारतूस जिंदा बरामद किये गये हैं।

लोन देकर 30 फीसदी ब्याज व्यापारियों से वसूलते थे
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथी प्रवेन्द्र व सुरेश दलाल निवासी सोनीपत के साथ मिलकर बड़ व्यापारियों एवं कम्पनी मालिकों से सम्पर्क कर उनको बैंक से लोन दिलाने के लिये कहते थे। इसके बाद लोन स्वीकृत कराने के नाम पर अच्छे सम्बन्ध बना लेते थे। फिर प्रवेन्द्र अपने निजी बैंक खातो से  व्यापारियों को उनके बैंक खाता में या उनकी कम्पनी के बैंक खाता में एक बड़ी धनराशि मुहैया करा देता था। कुछ दिनों बाद व्यापारियों से 30 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज की दर पर अपना पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाते थे। 30 प्रतिशत ब्याज न देने पर उस व्यापारी को जबरन उठाकर ले जाते थे। फिर उससे अधिक पैसा लेने के लिए उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए अधिक पैसा देने का दबाव बनाते थे।

3 करोड़ देकर मांग रहे थे 6 करोड़
 प्रवेन्द्र व सुरेश दलाल ने चन्द्रपाल यादव के पुत्र अक्षयदीप व चेतन यादव से भी उनकी कम्पनी पावन एनर्जी इंडिया प्रा. लिमि. सेक्टर-135 नोएडा के लिए बैंक से लोन के लिए बातचीत की थी। चंद्रपाल के बेटों द्वारा रजामंदी जताने पर प्रवेन्द्र द्वारा कम्पनी के खाता में सितम्बर वर्ष 2024 में 03 करोड़ रुपये भेज दिया था। कुछ दिनों बाद चन्द्रपाल यादव 30 प्रतिशत ब्याज देने के लिए प्रवेन्द्र व उसके साथियों द्वारा दबाव बनाया गया। चन्द्रपाल यादव व उसके बेटों द्वारा प्रवेन्द्र व उसके साथियों को 03 करोड़ 17 लाख रुपये वापस कर दिये गये। इसके बाद आरोपियों द्वारा चन्द्रपाल यादव पर दबाव बनाया गया कि 03 करोड़ रुपये और हमें दो। इस पर चन्द्रपाल यादव व उसके पुत्रो द्वारा असमर्थता जाहिर कर दी गयी। जिसके बाद आरोपियों ने 12 जून की की रात्रि में यूनिटैक होरीजन पर पहुंचकर चन्द्रपाल यादव व उसके चालक सचिन का अवैध शस्त्र के बल पर अपहरण कर लिया। इसके साथ ही  उनके घर से पैसा एवं अन्य सामान भी उठा लिया। 

नोएडा के व्यापारी और उसके ड्राइवर को किया अपहरण
चन्द्रपाल यादव व सचिन के साथ मारपीट करते हुए उनकी फॉर्चूनर कार व कीया सोनेट कार भी अपने कब्जे ले ली। चन्द्रपाल यादव व सचिन को दोनों कार सहित लेकर सोनीपत, हरियाणा भाग गये। वहाँ पर उनके साथ मारपीट करते हुए 03 करोड़ रुपये और देने का दबाव बनाया गया। 3 करोड़ रुपये लेने के लिए रात्रि में अपहृत चन्द्रपाल यादव व सचिन को फार्चूनर कार व सोनेट कार से पुनः नोएडा लेकर आ गये। जिनकी सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार करते हुए दोनों  अपहृत को सकुशल छुड़ाया। डीसीपी ने बताया कि ये सभी ऐसे व्यापारियों की तलाश करते हैं, जिन्हें मोटे बैंक लोन की आवश्यकता है। पता चलने पर उस व्यापारी से सम्पर्क करते है। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर स्वंय ही जानबूझ कर अधिक धन उगाने के आशय से अपना निजी पैसा व्यापारी को ट्रांसफर कर देते हैं। फिर व्यापारी पर दबाव बनाकर कई गुणा धन वापस लेते है। पैसा न देने पर अपहरण कर मारपीट कर धन देने के लिए बाध्य करते है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *