https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कुश्ती चैंपियनशिप में नोएडा के पहलवानों का जलवा, जानिए कितने मेडल जीते?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:अयोध्या के नंदिनी नगर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर की महिला पहलवान वैष्णवी यादव व अन्य दो पुरुष पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सब जूनियर महिला वर्ग में 66 किलो भार वर्ग में वैष्णवी यादव ने रजत पदक जीता है। वहीं, सब जूनियर पुरुष वर्ग में पहलवान लक्की यादव ने 62 किलो भार वर्ग में रजत पदक व टाइगर पहलवान ने 75 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। टाइगर पहलवान अब तक स्टेट में दो बार कांस्य पदक जीत चुके हैं। तीनों पहलवान सौहरखा कुश्ती अखाड़े में अभ्यास करते हैं। अखाड़े के संचालक व एनआईएस कोच इन्द्रजित पहलवान ने बताया कि तीनों पहलवान लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसका असर उनके खेल पर दिख रहा है और वह लगातार पदक जीत रहे हैं। अखाड़े पर पहुंचने पर साथी पहलवानों व ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव, राजेश पहलवान, दिनेश पहलवान, लोकेश शर्मा, चन्द्रवीर यादव,जतन यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के साथ मिलेगें पैसे, जानिए क्या है योजना
गौतमबुद्ध नगर जिले के बेरोजगार युवाओं को माटी कला कौशल विकास योजना के जरिए हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है। जिला ग्रामोद्योग विभाग ऐसे युवाओं का चयन कर उन्हें मिट्टी के बर्तन व सजावटी सामान समेत अन्य प्रकार की वस्तुएं बनाने की ट्रेनिंग देगा।  नए वित्तीय वर्ष में सरकार ने योजना के जिले के 10 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। चयनित युवाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर युवाओं को मिट्टी के बर्तन, कलाकृतियां, मूर्तियां बनाने में निपुण करेंगे। घरों के लिए सजावटी सामान, चीनी मिट्टी के बर्तन और कढ़ाई बनाना भी  ​​सिखाया जाएगा। युवाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा करने पर 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 3750 रुपये भी मिलेंगे। आवासीय प्रशिक्षण के दौरान आवास व भोजन निशुल्क है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *