ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वित्त विभाग में बड़ा बदलाव, ये बने नए उप महाप्रबंधक

- Nownoida editor1
- 16 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फेर बदल किया गया है। प्राधिकरण के वित्त विभाग में अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। प्राधिकरण का नया उप महाप्रबंधक (वित्त) सुधीर कुमार गंगवार को नियुक्त किया गया है। जबकि मौजूदा उप महाप्रबंधक (वित्त) अभिषेक जैन का ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया गया है। अभिषेक जैन को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज भेजा गया है, जहां वह वरिष्ठ वित्त व लेखाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार गंगवार इससे पहले स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में वित्त नियंत्रक/वरिष्ठ वित्त व लेखाधिकारी के पद पर तैनात थे। सुधीर कुमार की नियुक्ति से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वित्तीय प्रबंधन में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
नोएडा सेक्टर-11 में स्वच्छ पानी की समस्या, रहिवासियों ने किया प्रदर्शन
नोएडा के सेक्टर-11 में स्वच्छ पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं। वहीं, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि सभी सेक्टरों में सुबह-शाम स्वच्छ पानी की आपूर्ति सामान्य रूप से की जा रही है। सेक्टरवासियों का कहना है कि यह दावा केवल कागजी है। लंबे समय से चल रही पानी की समस्या को लेकर सेक्टरवासी आक्रोशित हो गए और विरोध आरडब्ल्यूए और फोनरवा के साथ मिलकर सेक्टर-11 धवलगिरी स्थित वाटर पंप स्टेशन पर पहुंच गए। यहां पर जल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए और पानी की समाधान के लिए आवाज उठाई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं महासचिव दिनेश कृष्णा ने बताया कि सेक्टर-11 में गंदा पानी, कम पानी, कम प्रेशर आदि की समस्या है। शिकायत के बाद भी जल विभाग द्वारा सही नहीं किया जा रहा है।सुबह 7 बजे सेक्टर-11 के लगभग 150 लोगों ने धवलगिरी के पास स्थित वाटर टंकी गेट के आगे धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण एवं जल विभाग को संदेश दिया गया है कि हम यहीं तक नहीं रुकेंगे। अगर सेक्टर-11 की पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम आगे नोएडा प्राधिकरण पर विरोध जताएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *