उफ ये गर्मी: ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने में लगाए गए कूलर, बढ़ गई है बिजली की डिमांड, विभाग कर रहा ये उपाय
- Nownoida editor2
- 16 Jun, 2025
Noida: नोएडा एनसीआर में पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी
लोगों को झुलसा रही है, सुबह से ही गर्मी का सितम सताने लगता है. धूप में घर से
बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली
के उपकरण का सहारा ले रहे हैं, जिससे बिजली की मांग बढ़ गई है और बिजली को सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर
तेजी से हीट हो रहे हैं. ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बिजली विभाग के
कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन ट्रांसफार्मर को ठंडा करने में जुटे हुए
हैं.
ट्रांसफॉर्मर के सामने लगाए गए कूलर
ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर लगाए गए हैं. ट्रांसफार्मर का
टेंपरेचर 60 से 70 डिग्री से ऊपर नहीं जाना चाहिए. इसलिए
ट्रांसफार्मर के तापमान को कम करने के लिए पानी डाला जा रहा है. नोएडा ग्रेटर
नोएडा के इलाके में विद्युत केंद्र लगे ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए वाटर
कूलर लगाए गए हैं. लोड बढ़ने और गर्मी से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर रहे हैं. कूलर से
उन्हें ठंडा रखने में मदद मिलेगी. इसी वजह से ट्रांसफॉर्मर के सामने कूलर लगाया
गया है. जिसका निरीक्षण लगातार अधिकारी कर रहे है.
31,000 मेगावॉट की मांग बढ़ी
विद्युत केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रितेश आनंद का
कहना है कि कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि यहां पर एकदम से गर्मी बढ़ने के कारण
बिजली मांग में बहुत वृद्धि हुई है. पूरे उत्तर प्रदेश में भी 31,000 मेगावॉट की मांग बढ़ी है और दादरी में
भी मांग बढ़ी है. जिस वजह से कुछ जगहों पर ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है तो और कुछ
ओवरलोड हो रहे हैं. कुछ बिजली घरों पर पावर ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड हो रहे हैं.
उसमें हम लोग अभी कुछ फीडरों को बारी बारी रोस्टिंग करके चलाना पड़ रहा है.
बढ़ाई गई ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी
रितेश आनंद बताते है कि गर्मी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए हम
लोगों ने काफी काम भी कराया है. बिजनेस प्लान के तहत दादरी डिवीजन के जो 65 गांव हैं, उन 65 गांव में सभी जगह लगभग डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की
क्षमता वृद्धि की गई है. जो मांग बढ़ी थी उस मांग को पूरा करने के लिए क्षमता
बढ़ाई गई है, हमारे दादरी में
करीब 80 ट्रांसफार्मर
के आसपास की क्षमता वृद्धि हुई है और साथ ही साथ पावर ट्रांसफार्मर जो सब स्टेशन
के पावर ट्रांसफार्मर की एक साल के अंदर चार पावर ट्रांसफार्मर की भी संख्या
कैपेसिटी बढ़ाई गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







