https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: सिरसा के किसानों को मिली बड़ी राहत, इतने किसानों को वर्षों बाद मिला आबादी भूखंड, खिले चेहरे

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के 47 किसानों को काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छह फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पारदर्शी तरीके से इन भूखंडों का ड्रा कराया गया। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी जितेंद्र गौतम मौजूद रहे।

सिरसा के 47 किसानों को मिला आबादी भूखंड

बताया जा रहा है कि सिरसा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण काफी पहले किया गया था, लेकिन उन्हें निर्धारित छह फीसदी आबादी भूखंड नहीं दिए गए थे। जिसकी किसान लगातार प्राधिकरण से मांग कर रहे थे। किसानों ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी मुलाकात की थी। सीईओ ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नियोजन विभाग को तत्काल भूखंड नियोजित कर ड्रा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद सोमवार को नियोजन पूरा होते ही छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग ने 47 किसानों के लिए ड्रा प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण की पारदर्शी और निष्पक्ष कार्यप्रणाली ने किसानों का विश्वास वापस दिलाया है।

आबादी भूखंड पाकर किसानों के खिले चेहरे

इस ड्रा प्रक्रिया में शामिल किसानों ने भूखंड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।

किसानों को जल्द जारी किए जाएंगे आवंटन पत्र- एसीईओ

प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इन किसानों को जल्द ही भूखंडों के आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और तय समय सीमा में लीज डीड की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। वहीं सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड देना प्राधिकरण की प्राथमिकता है और सिरसा की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण

इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *