https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा की इस सोसाइटी में बड़ा हादसा टला, पूरा परिवार मदद के लिए मांगता रहा भीख

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेजी से विकास हो रहा है। यहां ऊंची-ऊंची इमारतें और सोसाइटियां बन रही हैं। लेकिन भारत के टॉप टेन शहरों में शामिल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होती है। अब सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में बड़ी घटना होने से टल गई।  दअसल, सोमवार को अचानक लिफ्ट खराब होने से नवजात और एक पांच वर्ष की बच्ची अपने माता-पिता के साथ फंस गई। करीब 10 मिनट तक परिवार लिफ्ट में बंद रहा है और लोगों से मदद मांगता रहा।  काफी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला जा सका। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि लिफ्ट में लगे इमरजेंसी अलार्म बजा नहीं। जिसकी वजह से मदद मिलने में  टाइम लगा। अगर कुछ देर और मदद नहीं मिलती तो बच्चे की तबीयत खराब हो सकती थी।

पांचवीं मंजिल पर अटकी लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले विशाल सिंह 15 दिन के बेटे को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। विशाल अपनी पत्नी, नवजात बच्चे और बेटी के साथ आठवीं मंजिल से लिफ्ट में चढ़े।  लिफ्ट दरवाजा बंद होने के बाद तीन मंजिल तक ही नीचे आ पाई और चौथी- पांचवी मंजिल के बीच में अटक गई। 

अलार्म नहीं बजा, पुलिस से करेंगे शिकायत
विशाल सिंह ने बताया कि लिफ्ट अटकते ही उन्होंने अलार्म दबाया लेकिन वह नहीं बजा।  इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद सोसाइटी के गार्डों को फोन पर जानकारी दी गई। इसके बाद तकनीशियन को बुलाकर लिफ्ट को रिसेट किया गया और वह बाहर आ सके। इस दौरान उनकी पांच वर्ष की बेटी काफी घबराई हुई थी। वहीं, नवजात को कुछ हो न जाए इसलिए वह और उनकी पत्नी भी परेशान थे। जब लिफ्ट से बाहर आए तब जाकर राहत की सांस ली। विशाल ने बताया कि यह घटना उनके साथ दोबारा हुई है।  इस बार बिल्डर के खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *