https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

थार के बाद बलेनो कांड, कार से भीड़ को रौंदने की कोशिश, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिए ये एक्शन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गाड़ी से टक्कर मारने का एक और वीडियो सामने आया है. आपसी विवाद में कार सवार ने युवक को कुचलने की कोशिश की है. शराब पीने के बाद विवाद शुरू हुआ था. एक युवक को गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक के दोनों पैर टूट गए.

बलेनो कार से रौंदने की कोशिश

घटना के बारे में बताया जाता है कि थाना सेक्टर 126 इलाके के सुपरनोवा के पास शराब पीने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों और से करीब दस से अधिक लोग मौजूद थे. विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट के बाद एक गुट के व्यक्ति ने बलेनो कार से वहां मौजूद लोगों को रौंदने की कोशिश की, जिसमें एक व्यक्ति चपेट में आ गया. इसके दोनों पैर टूट गए.


पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

जिस वक्त कार से रौंदने की कोशिश की जा रही थी, उस वक्त वहां पर करीब 10 लोग थे, सभी ने भागकर अपने आपको किसी तरह बचाया लेकिन एक व्यक्ति चपेट में आ गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है. एक आरोपी की पहचान फरीदाबाद के मीठापुर के रहने वाले विपिन भाटी के रूप में हुई है.

रैश ड्राइविंग के कारण हुआ विवाद

सेक्टर- 126 थाना के प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने कहा कि विपिन रैश ड्राइविंग कररहा था तभी दूसरे गुट के लोगों ने टोका, जो विपिन को पसंद नहीं आई. इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ. जिसके बाद बलेनो कार से टक्कर मार दी. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


थार का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि कुछ दिन पहले 3 जून को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार चालक ने एक लहूलुहान व्यक्ति को कुचल दिया था. इस मामले में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई हुई थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुथा था,  एक घायल पर आरोपियों ने तेज रफ्तार में थार चढा दी थी, इससे युवक उछलकर नाले में गिर गया था. गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. थार का 68 हजार 500 रुपये का चालान भी काटा गया था. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *