भोपाल की युवती के साथ 10 महीने तक रेप, 65 लाख रुपए का लगाया चूना, धोखाधड़ी का ऐसे हुआ खुलासा

- Nownoida editor2
- 17 Jun, 2025
Noida: नोएडा में भोपाल की एक लड़की के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है.
आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं
उसने युवती से 65 लाख रुपए भी ठग लिए. पीड़िता एक इंजीनियर है जो कि नोएडा की एक
आईटी कंपनी में डेढ़ लाख रुपए की सैलरी पर नौकरी करती थी.
मैट्रिमोनियल साइट से हुई दोस्ती
घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़िता ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना
प्रोफाइल बनाया था. उसी के माध्यम से आरोपी ने उसके साथ संपर्क किया. पिछले साल
अगस्त महीने में सेक्टर- 56 के एक होटल में दोनों मिले. इस मुलाकात के दौरान शादी
का वादा कर आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. उसके बाद सेक्टर- 18 में
एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आरोपी के दोस्त भी शामिल हुए और सभी के सामने जल्द शादी करने की
बात आरोपी ने कही.
65 लाख रुपए कराए ट्रांसफर
आरोपी ने पीड़िता को शिमला,
गोवा समेत कई जगहों पर घुमाने ले गया. इसी दौरान युवती से उनसे अपने अकाउंट में 25
लाख रुपए ट्रांसफर भी करवाए. इतना ही नहीं, युवती का फोन
अपने पास रखता था, पासवर्ड भी उसके पास था. इसी का फायदा
उठाते हुए आरोपी ने अलग-अलग ऐप के माध्यम से 40 लाख रुपए पर्सनल लोन भी लेकर अपने
अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
युवती ने छोड़ी डेढ़ लाख की नौकरी
आरोपी ने युवती को भरोसा दिया कि वह उसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगा. लिहाजा
युवती ने नौकरी भी छोड़ दी. आरोपी खुद को एक बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बता
रहा था, वहीं बड़ा व्यापार होने
का भी दावा कर रहा था. कुछ महीन तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन इसी साल मार्च
महीने में आरोपी जयपुर गया तो फिर लौटकर नहीं आया. युवती से बातचीत करता रहा लेकिन
नोएडा नहीं लौटा.
ऐसे खुला राज
लड़की ने जब आरोपी के घर पर संपर्क किया तो पता चला कि वह शादीशुदा है. उसके
बाद युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तब युवती ने सेक्टर- 58 थाना में
केस दर्ज कराया. आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी
को तलाश रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *