नोएडा में फिर दिखी दबंगई, घर में घुसकर महिला-बुजुर्ग जो मिला सभी को पीटा, आधा दर्जन से अधिक घायल
- Sajid Ali
- 17 Jun, 2025
Noida: नोएडा में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे आए दिन खुलेआम की
मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम भी देने से नहीं डरते हैं. मामूली कहासुनी के
बाद 1 दर्जन से
ज्यादा दबंगों ने मारपीट की. दबंगों में ना पुलिस का डर ना कानून का खौफ दिख रहा
है. दबंग हाथ में अवैध पिस्टल बाइक पर लहराते हुए जाते देखे जा रहे हैं.
पिस्टल लहराते हुए आए दबंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फेस टू थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव
तीन दिन पहले मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए और घर में मौजूद सभी लोगों के
साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के हाथों में हथियार थे. आरोपी पिस्टल लहराते हुए
चल रहे थे. उनके हाथों में कुल्हाड़ी भी थी. मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ भी उन
लोगों ने मारपीट की.
आधा दर्जन से ज्यादा घायल
दबंगों की मारपीट की घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए
हैं. किसी के सिर में गंभीर चोट आई है तो किसी के शरीर पर गंभीर जख्म हो गए हैं.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.
पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत
पीड़ित लोकेश पीलवान ने कहा कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था. उस वक्त प्रधान
के भतीजे आए और मेरे पर वार कर दिया और जान से मारने की कोशिश की. उनके पास पिस्टल
थी, कुल्हाड़ी थी. उनके हमले में मैं घायल होने
के बाद बेहोश होकर गिर गया. पुलिस में मामले की शिकायत की है. अभी कोई मिले नहीं
है. सभी फरार चल रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है, प्रधान के लोग तानाशाही करते हैं. पहले भी इस तरह की हरकत ये लोग कर चुके
हैं. पुलिस की कार्रवाई से आरोपी संतुष्ट नहीं हैं. आरोपी का कहना है कि तीन दिन हो
गए घटना के अभी भी आरोपी फरार चल रहे हैं. गांव में प्रधान के लोग तानाशाही कर रहे
हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







