Breaking; कूलिंग करते-करते AC में हो गया ब्लास्ट, घर में लगी भीषण आग
नोएडा समाचार
- Shiv Kumar
- 18 Jun, 2025
Noida: हाईटेक शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कभी फैक्ट्री तो कभी सोसाइटी में आग लगने से लोगों को परेशानी के साथ नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब भीषण गर्मी के बीच नोएडा सेक्टर 36 में एसी ब्लास्ट होने से घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने की घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है।
सेकेंड फ्लोर पर लगी थी आग
दमकल विभाग ने बताया कि रात्रि में सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 36 के एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई। आग द्वितीय तल पर एसी में लगी थी, जो पूरे कमरे में फैल गई। फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को पूर्णरूप से बुझाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
एसी में आग क्यों लगती है?
विशेषज्ञों के माने तो कंप्रेसर एसी का मुख्य हिस्सा होता है। इसमें अधिक दबाव बनने या अंदर का तेल और गैस मिक्स होकर गर्म हो जाने पर विस्फोट हो सकता है। खासकर अगर सिस्टम में हवा या नमी घुस जाए तो यह और अधिक खतरनाक बन सकता है। इसके साथ ही अगर गैस लीक हो रही हो और पास में कोई स्विच, खराब वायरिंग और आग होने पर धमाका हो सकता है। पुराने या घटिया वायरिंग, ओवरलोडिंग, या घटिया क्वालिटी के पुर्जों से शॉर्ट सर्किट होने पर एसी में आग लग सकती है। लोकल या नॉन-सर्टिफाइड ब्रांड के एसी, सस्ते पार्ट्स और गैर-प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा इंस्टॉलेशन से रिस्क बढ़ जाता है। लंबे समय तक एसी की सर्विसिंग न होने से डस्ट जमा हो जाती है, फैन ब्लॉक हो जाता है या कूलिंग कॉइल जाम हो जाती है, जिससे दबाव बढ़ सकता है और ब्लास्ट होने की संभावना रहती है। यदि कमरे में अत्यधिक तापमान है या एसी लगातार बिना ब्रेक के चल रहा है तो ओवरहीटिंग से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स या कंप्रेसर फेल हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







