यमुना प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में 54 प्रस्ताव पास, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा थाना, 500 एसी बस चलाने की भी मिली मंजूरी

- Nownoida editor2
- 18 Jun, 2025
Noida: बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
बोर्ड की 85वीं बैठक हई. अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरूणवीर सिंह ने 54 प्रस्ताव प्रस्तुत किये. बैठक में ACEO नोएडा और ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अन्य
सदस्यों शामिल हुए.
500 AC बसों का संचालन
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के
अन्तर्गत 1000 वर्गमीटर में एक पुलिस थाने
की स्थापना की जायेगी. जरूरत के मुताबिक एफएआर 2.5 ग्राउंड कवरेज 60 प्रतिशत और
ऊंचाई 24 मीटर किये जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यीडा क्षेत्र में 500
वातानुकूलित ईबसों को जीसीसी. मोड पर चलाने की सहमति भी बोर्ड की बैठक में मिली
है.
आवंटियों के लिए ओटीएस स्कीम
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा पूर्व में आवंटियों की सुविधा हेतु एकमुष्त समाधान योजना 6 बार लायी गयी थी जिससे प्राधिकरण को रूपये 551.55 करोड़ की आय प्राप्त हुयी थी. वर्तमान में अभी भी करीब 7917 आवंटी डिफॉल्टर हैं तथा जिन पर लगभग 4948 करोड़ की धनराशि बकाया है. ऐसे में अधिकांश आवंटी अतिरिक्त प्रतिकर और प्रीमियम की धनराशि दिये जाने के इच्छुक हैं और ओटीएस की योजना से उनको भी लाभा होगा और प्राधिकरण को डिफॉल्ट धनराशि की प्राप्ति होगी. जनहित में प्राधिकरण ने फिर से एकमुष्त समाधान योजना को मंजूरी दी है. योजना 01.07.2025 से 31.08.2025 तक चलेगी.
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के लिए मास्टर प्लान
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र 6 जिलों गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, मथुरा और आगरा के 1149 राजस्व ग्रामों में विस्तारित है. जनपद गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर मास्टर प्लान 2041 के अन्तर्गत आता है. जबकि अन्य चारों जिले प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में फेज-2 क्षेत्र कहलाते हैं. जिसमें प्रत्येक जनपद के अन्तर्गत एक अर्बन सेन्टर प्रास्तावित है. अर्बन सेंटर के बाहर पड़ने वाले कृषि भूउपयोग और ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में विभिन्न आवश्यक कामों के विकास के लिए मास्टर प्लान- 2031 फेज-2 (संपूर्ण क्षेत्र/रीजनल लेवल योजना) तैयार की गयी है. अनुमोदित महायोजना की अध्याय- 06 में कृषि भूउपयोग व ग्रामीण आबादी क्षेत्र में अनुमन्य है क्रियाओं के विकास हेतु प्रावधान है. जिसमें ग्रामीण आबादी के 200 मीटर की त्रिज्या में Residential house, Public/Institutional facilities कमर्शियल एक्टिविटी आदि की अनुमति दी गई है.
भूखंड आवंटन के लिए बनेंगे नियम
यमुना प्राधिकरण जन सामान्य की सुविधा हेतु प्रथम INFORMAL SECTOR में आवासीय
भूखण्डों की योजना के नियम व शर्तों को बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की
सहमति दी है. इसके बाद सेक्टर- 16, 17, 18, 20 व 22डी में 60 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक
के लगभग 28900 भूखण्डों का आवंटन किया गया है. जिसमें INFORMAL SECTOR के लिए चिन्हित
भूमि पर 30 वर्ग मीटर के भूखण्डों की योजना लायी जानी जाएगी.
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में महायोजना 2041 के रिक्रिएशन सेक्टर
में Regulatory Framework And Permissible Use for Recreational
Greens at YEIDA हेतु तैयार
रिपोर्ट प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गयी. साथ ही सर्वप्रथम सैक्टर-22एफ
700 एकड़ व 23बी 500 एकड़ जोकि यमुना एक्सप्रेसवे से लगे हुये रिक्रयेशन ग्रीन
सैक्टर है, इन सैक्टरों में
Golf Course, Gymkhana Club and Yamuna Haat जैसे कोर एक्टिविटी की योजना लायी जानी प्रस्तावित है.
इसके अलावा Kingdom of Dreams, Olympic
Village, Imagicaa Theme Park, Aviation Museum, Oxford Golf Course, Delhi Gymkhana
Club, Oxford Gold Resort, Dilli Haat, Cubbon Park जैसी योजनाएं भी प्रस्तावित की गयीं हैं. बोर्ड द्वारा इस
पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी और परियोजना पीपीपी मोड पर करने के लिए Terms & Condition बनाने का
निर्देष दिए गए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *