Noida: नारी शक्ति की नई दास्तां... गौतमबुद्ध नगर में बजा महिला सशक्तिकरण का बिगुल, इन मसलों पर हुई चर्चा!

- Rishabh Chhabra
- 18 Jun, 2025
नोएडा के शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर-38 में एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की माननीय अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) कमलावती सिंह ने की। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया था। वहीं बैठक में जिला प्रोबेशन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
योजनाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें
वहीं बैठक के दौरान अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन योजनाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा शिविरों का आयोजन कर महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए अधिकारीगण दृढ़ संकल्प एवं समर्पित भाव से कार्य करें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने का दिया आश्वासन
इस बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनोज कुमार पुष्कर द्वारा अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
अध्यक्ष कमलावती ने महिला हॉस्टल का भी किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के उपरांत अध्यक्ष कमलावती सिंह द्वारा महिला हॉस्टल सेक्टर-62 नोएडा का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्टल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास में निवासरत छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता में रखा जाए। अध्यक्ष ने भोजन, साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *