एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी से एक करोड़ की ठगी, 22 दिनों तक ऐसे कर रखा था डिजिटल अरेस्ट
- Sajid Ali
- 19 Jun, 2025
Noida: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वायु सेना
के रिटायर अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखा कर डिजिटल
अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने वायु सेना के पूर्व
अधिकारी से एक करोड़ दो लाख रुपये ठग लिए.
22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट
साइबर ठगों ने 22 दिनों तक वायु सेना के पूर्व अधिकारी मिश्री ला को डिजिटल
अरेस्ट कर रखा. डिजिटल अरेस्ट करके फर्जी पुलिस के अधिकारियों ने मिश्री लाल से
पूछताछ भी की. भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी मिश्री लाल जेवर के रहने वाले
हैं. साइबर अपराधियों ने मुबई के कोलाबा थाने में मामला दर्ज करने के नाम पर 6
खातों में एक करोड़ दो हजार रुपए ट्रांसफ़र करा लिए. पीड़ित मिश्री लाल ने पुलिस
से की शिकायत है, जिसके बाद साइबर थाना
पुलिस जांच में जुट गई है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस का दिखाया डर
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि 17 मई को उसके पास एक अनजान कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को ट्राइ का अधिकारी
बताया. उसने कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है. आपके आधार कार्ड और
पैन कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है. मामला वित्त विभाग से
जुड़ा हुआ है. इसके बाद कॉल ट्रांसफर कर दी गई, दूसरे
व्यक्ति ने खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया.
अरेस्टिंग से बचने के लिए मांगे पैसे
फर्जी पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जल्द ही आपको
गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिर वीडियो कॉल किया गया. व्हाट्सएप पर कई फर्जी दस्तावेज
भेजे गए, जिनमें उनके द्वारा कहे
गए आरोपों का जिक्र था. फिर बचने के लिए पैसे देने की बात कही. उसके बाद ठगों ने
कई बैंक खाते दिए और कहा कि जितने पैसे तुम्हारे पास हैं, सभी
भेज दो. 6 बैंक खातों में एक करोड़ दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. यह सिलसिला 22
दिनों तक चला. इस दौरान दो से तीन घंटे ही छूट मिलती थी. बाहर जाने पर भी फोन कॉल
पर रहते थे साइबर अपराधी. 13 जून को फिर जब उस नंबर पर कॉल किया तो स्विच ऑफ बता
रहा था, तब ठगी के बारे में पता चला. जिसके बाद साइबर पोर्टल
पर शिकायत की. साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि देश के अलग अलग हिस्सों में खोले
गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं. जांच चल रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







