https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: योग सप्ताह का पांचवां दिन बना प्रेरणा स्रोत, अफसरों-कर्मचारियों ने विकास भवन में किया सामूहिक योग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 जून से 21 जून 2025 तक जिले में योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग सप्ताह की थीम है – "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना, उसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।

विकास भवन में हुआ योगाभ्यास

योग सप्ताह के पांचवें दिन, सूरजपुर के विकास भवन परिसर में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. प्रीति सिंघल, आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, योग संस्थाओं के प्रतिनिधि, तथा अन्य कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

योग प्रशिक्षकों ने सभी को कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योगासन और प्राणायाम कराए। आसनों के साथ-साथ प्रशिक्षकों ने योग के फायदे भी बताए, जैसे कि तनाव कम करना, इम्यून सिस्टम मजबूत करना, शरीर में लचीलापन बढ़ाना और मानसिक एकाग्रता को बेहतर बनाना। इसके साथ ही विकास भवन प्रांगण से योग जागरूकता के लिए पदयात्रा भी निकाली गई।

कार्यालयों और मॉल में भी हो रहा आयोजन

योग सप्ताह के तहत जिले के कॉर्पोरेट ऑफिसों में भी योगाभ्यास करवाया गया। कर्मचारियों को संवाद के माध्यम से समझाया गया कि योग केवल एक एक्सरसाइज नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा का संतुलन है। साथ ही लोगों को योग अपनाने, रोज़ाना कम से कम 30 मिनट योग करने और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

आगे क्या होंगे कार्यक्रम?

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि योग सप्ताह के अंतर्गत 20 जून 2025 को विशेष योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक

महाविद्यालयों, चिकित्सालयों में

खासकर कुमारियों, गर्भवती महिलाओं, कामकाजी महिलाओं और प्रौढ़ महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास सत्र होंगे।

साथ ही डीएलएफ मॉल में भी आम जनता के लिए योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।

क्यों जरूरी है योग?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग एक ऐसा उपाय है जो बिना दवा के तनाव, थकान, नींद की कमी, पाचन की समस्या, और मानसिक असंतुलन को दूर कर सकता है। यह सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक और आत्मिक शुद्धता का भी मार्ग है।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित यह योग सप्ताह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने और "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की सोच को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *