https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा स्टेडियम में मंत्री बृजेश सिंह ने लोगों के साथ किया योग, फिट रहने का दिया संदेश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: देश भर मे आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दुनिया भर में लोग एक साथ मिलकर योगाभ्यास कर रहे हैं. इस अवसर पर नोएडा स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें प्रदेश मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और डीएम मनीष वर्मा ने योग किया और लोगो को फिट रहने का दिया संदेश दिया। 

यह आयोजन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान लोगों ने योग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया और योग के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें योग के लिए प्रेरित करना था। वहीं, नोएडा के सेक्टर 24 में भारतीय तटरक्षक बल के परिसर में योग समागम लगाया गया। यहां पर तटरक्षक बल के महानिदेशक ने सभी के साथ योग किया।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप बोले- पहलगाम हमले की बात बहुत पुरानी हो गई
वहीं, हापुड़ में मंत्री नरेंद्र कश्यप योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद फ्री गंज रेलवे रोड पार्क से एसएसबी इंटर कॉलेज तक पदयात्रा में भी शामिल हुए।इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि यह बहुत पुरानी बात हो गई है। हमारे देश की सेना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को दिखा दिया कि अगर आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं किया तो दो दिन में घुटनों पर ला देगा। ऑपरेशन सिंदूर से  पूरे विश्व को आभास कराया कि अब भारत किसी भी आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद को बर्दाश्त करने वाला नहीं है।

प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया योगाभ्यास
वहीं, प्रयागराज में संगम तट पर लगातार हो रही रात से बारिश के बाद भी उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचे और योगाभ्यास किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लोगों के साथ योग कर फिट रहने का संदेश दिया। वहीं, पूरे शहर में अलग-अलग तरीके से लोगों ने योग किया। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *