https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

क्राइम से नो कंप्रोमाइज, पुलिस कमिश्नर ने 12 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई, 6 को किया सस्पेंड, मोहर्रम-कांवड़ यात्रा के लिए ये निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम मीटिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई है. क्राइम कंट्रोल न करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है. 6 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि दो को हटा दिया गया है. वहीं, कई थाना प्रभारियों को शो-कॉज किया गया है. वहीं, क्राइम पर पूरी तरह कंट्रोल के निर्देश भी दिए गए हैं.

इन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई

शनिवार को हई क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने सख्त रवैया अपनाया. उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. 6 चौकी प्रभारियों को काम में लापरवाही बरतने और सीनियर के निर्देशों की अनदेखी करने के कारण निलंबित किया गया. वहीं, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विपिन कुमार, थाना प्रभारी एक्सप्रेस- वे राघवेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है. थाना दनकौर, थाना रबूपुरा, थाना नॉलेज पार्क, थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारियों को कार्यों में सुधार लाये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है.


थाना क्षेत्र में हर हाल में इन पर हो कंट्रोल

क्राइम मीटिंग के दौरान जुआ, अवैध शराब, तस्करी को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. यातायात को सामान्य बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. अवैध खनन, ट्रकों में ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले त्योहार और क्राइम की समीक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें कई कड़े फैसले लिए गए.

मोहर्रम-कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष निर्देश

क्राइम मीटिंग के दौरान आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारियां, मार्ग का भ्रमण आदि समय से कर लिया जाने के निर्देश दिए गए. त्योहार को पारम्परिक ढंग से शांतिपूर्वक, सकुशल सम्पन्न कराया जाएं इस दौरान कोई नई परम्परा नहीं शुरू होनी चाहिये. वहीं, आगामी कांवड़यात्रा के मार्ग का भ्रमण करने का भी निर्देश दिया गया है. इसे लेकर समय रहते सभी तैयारी पूरी करने की बात कही गई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *