https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लव सेक्स और मर्डर, गाजियाबाद में प्रेमी ने चुन्नी से गला घोंटकर महिला को मार डाला, इंस्टाग्राम से हुआ था दोनों में प्यार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में महिला की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी फर्रुखाबाद निवासी किशनलाल को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद कर ली है। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पूर्व प्रेमी ने की थी।

पांचवीं मंजिल पर मिला था शव
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि 18 जून को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में मृतका की पहचान सोनिया पत्नी कमलेश के रूप में हुई, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। वह करीब पांच माह से ग़ाज़ियाबाद में किराये पर रह रही थी। पति  कमलेश मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ था।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार
एसीपी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। इसी बीच पुलिस जांच में सामने आया कि सोनिया के संबंध फर्रुखाबाद निवासी किशनलाल से थे। दोनों की पहचान करीब दो वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शारीरिक संबंध भी बने। आरोपी ने सानिया से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सानिया ने इनकार कर दिया।

पत्नी को छोड़ने और शादी करने का बना रही थी दबाव
बाद में किशनलाल की शादी हो गई, जिससे सोनिया नाराज हो गई। वह किशनलाल पर अपनी पत्नी को छोड़ने और खुद से शादी करने का दबाव बनाने लगी। साथ ही पैसों की मांग भी करने लगी। पूछताछ में आरोपी किशनलाल ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था और तय करके ग़ाज़ियाबाद आया था कि सोनिया को खत्म कर देगा। 17 जून को वह सानिया के घर पहुंचा और मौका देखकर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *