https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में क्राइम का जवाब गोली से! स्नैचिंग गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा पुलिस को बुधवार की रात उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब थाना सेक्टर-24 पुलिस और दो चैन स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना सेक्टर-54 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे हुई, जब पुलिस संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों की चेकिंग कर रही थी।

कैसे हुई मुठभेड़?

पुलिस की टीम सेक्टर-54 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एनटीपीसी की ओर से एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने बाइक को मोड़ लिया और तेजी से सर्विस रोड से श्मशान घाट की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में बाइक गिर गई, और दोनों बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।

कौन है पकड़ा गया बदमाश?

वहीं घायल बदमाश की पहचान इरशाद पुत्र इस्माइल, निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 30 साल बताई गई है। बदमाश के पास से जो सामान बरामद हुआ है उसमें एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, पीली धातु की एक गिन्नी, ₹2530 नकद और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल है। 

कब और कैसे की थी चैन स्नैचिंग?

पुलिस पूछताछ में इरशाद ने बताया कि वह और उसका साथी अंकुर, अप्रैल के अंत में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उसी चैन की बिक्री से उन्हें गिन्नी और नकदी प्राप्त हुई थी, जो अब पुलिस ने बरामद कर ली है। बदमाश वारदात के लिए पल्सर और स्प्लेंडर बाइक बदल-बदलकर इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

बरामद गिन्नी और रुपये थाना सेक्टर-24 में दर्ज केस संख्या 188/2025 से जुड़े हैं, जो 304 BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस का सख्त रुख

नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई ने दिखा दिया है कि पुलिस हर इलाके में सतर्क है और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में टीमें जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं।

जनता के लिए पुलिस का संदेश

इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें। अपराधियों की गिरफ्तारी तभी संभव है जब जनता और पुलिस मिलकर काम करें। खासकर मेट्रो स्टेशन, सुनसान रास्तों या बाजारों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की छिनैती की घटना की सूचना फौरन पुलिस को दें।

नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है – अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *