हास्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में नर्स ने फांसी लगा कर दी जान, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम?
- Shiv Kumar
- 26 Jun, 2025
बहराइच जिले के मिहिपुरवा में स्थित गंगापुर ग्राम की रहने वाली एक युवती कुछ समय पहले इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप काम करती थी । इसी दौरान उसका साथ काम करने वाले युवक आकाश से प्रेम सम्बन्ध हो गया। इधर कई दिनों से युवक प्रेमिका से शादी करने का दबाव बना रहा था। शादी न करने पर निजी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसे आहत होकर बुधवार की भोर में युवती ने नानपारा में स्थित निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की जांच की जा रही है।
पूर्व प्रेमी शादी करने का बना रहा था दबाव
बता दें कि गंगापुर ग्राम की रहने वाली युवती नाम नानपारा कोतवाली में स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। उसका आकाश नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ दिनों से आकाश उसे परेशान कर था। जिसको लेकर युवती पिता ने कुछ दिन पूर्व मोतीपुर थाने में लिखित में शिकायत दी थी और कहा कि आकाश बेटी पर शादी का दबाव बना रहा है। शादी न न करने पर निजी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जबकि लड़की परिवार की मर्जी के बाद शादी की बात कह रही थी।
सफाई कर्मचारी ने सुबह-सुबह देखी लाश
नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित पाली क्लिनिक पर सफाई का काम करने वाला युवक सुबह पहुंचा तो वहां पर फंदे से लटकता युवती का शव देख उसके होश उड़ गए । युवक ने अस्पताल मालिक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने नानपारा कोतवाली को सूचना दी । कर्मचारी राकेश ने बताया कि जब सुबह पांच बजे झाड़ू लगाने अस्पताल पहुंचे तो ऑपरेशन रूम में शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद हमने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







