https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लो वोल्टेज और पावर कट से मिलेगी निजात, सांसद-विधायक ने किया नए बिजली घर का उद्घाटन

top-news
लो वोल्टेज और पावर कट से मिलेगी निजात, सांसद-विधायक ने किया नए बिजली घर का उद्घाटन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के नगला चरण दास में बिजली घर का सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी का बिजली घर बनकर तैयार हुआ है. आस पास के गांव और कंपनियों को बिजली की पूर्ति यहां से की जाएगी. लोगों को बार बार पावर कट से निजात भी मिलेगी.

लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर निर्माण

नोएडा के नगला चरणदास में 16 करोड़ रुपए की लागत से 33/11 केवी का बिजली घर बनकर तैयार हुआ है. जिसका गुरुवार को सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने उद्घाटन किया. इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा बीजेपी अध्यक्ष महेश चौहान भी मौजूद रहे. सांसद महेश शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिजली घर का निर्माण किया गया है.  

बन रहा है एक और बिजली घर

इस परियोजना पर लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह बिजली घर सेक्टर- 80, 81, फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र, नंगला चरणादास, सलारपुर समेत अन्य स्थानों को बिजली आपूर्ति करेगा. इससे पहले इन क्षेत्रों को सेक्टर- 145 स्थित 132 केवी के बिजली घर से बिजली की आपूर्ति की जाती थी, जिससे ओवर लोडिंग और लो वोल्टेज की समस्याएं सामने आती थी. फेज-2 में भारी लोड होने के कारण नई सप्लाई लाइन से व्यापारिक इकाइयों और आवासीय क्षेत्र दोनों को फायदा होगा. सेक्टर- 164 में एक और 33/11 केवी का बिजली घर बनाया जा रहा है.   

पावर कट से परेशान थे इलाके के लोग

नए बिजली घर के शुरू हो जाने से क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों को बार-बार पावर कट की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. पिछले काफी दिनों से आस पास के गांवों में भी बिजली नहीं होने के चलते लोग परेशान थे. यहां से न सिर्फ गांव के लोगों को बल्कि कंपनियों को भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *