Greater Noida: कैंपस में नशा नहीं, चेतना फैलेगी, अब नहीं बचेगा कोई नशे का अड्डा!

- Rishabh Chhabra
- 26 Jun, 2025
ग्रामीण और शहरी इलाकों में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने और जनपद को पूरी तरह "नार्कोटिक्स फ्री" बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने की।
इस बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने अब तक अवैध नशीले पदार्थों पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। बैठक में जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
नशे के खिलाफ लिए गए ये बड़े फैसले:
स्कूल और कॉलेजों से लिया जाएगा नशामुक्ति का शपथ पत्र, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वहां का वातावरण पूरी तरह नशा मुक्त है।
छात्रावास और पीजी का औचक निरीक्षण किया जाएगा, ताकि नशे से जुड़ी कोई गतिविधि छिपी न रह जाए।
जनपद में नशा मुक्त कैंपस घोषित करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले।
तंबाकू और नशीले पदार्थों की जानकारी देने वाले टोल फ्री नंबर को ज़्यादा से ज़्यादा प्रचारित किया जाएगा, और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
युवाओं को जागरूक करने की पहल
अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाना है। इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें और शिक्षण संस्थाओं, आरडब्ल्यूए, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें। नशे के खिलाफ जागरूकता के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
नशे के खिलाफ प्रचार और IEC कैलेंडर का विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर तंबाकू के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए तंबाकू उन्मूलन IEC कैलेंडर का विमोचन किया गया। इसमें बताया गया है कि:
गर्भ में बच्चे पर तंबाकू का क्या असर होता है
सेकंड हैंड स्मोकिंग से परिवार को कितना नुकसान होता है
तंबाकू छोड़ने के फायदे और डॉक्टर, एएनएम, आशा आदि के ज़रिए इलाज की जानकारी
इस मौके पर तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की डॉ. श्वेता खुराना ने कैलेंडर की जानकारी दी और कहा कि लोगों को सही जानकारी देकर ही उन्हें तंबाकू व नशे से बचाया जा सकता है।
समन्वय से चलेगा नशे के खिलाफ अभियान
इस बैठक में पुलिस, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मिलकर काम करने और जमीनी स्तर पर नशे के स्रोतों को रोकने का संकल्प लिया।
साफ संदेश यह है — अब नशे के खिलाफ सिर्फ बातें नहीं, जमीनी कार्रवाई होगी, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सके।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा0 श्वेता खुराना, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *