https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में गार्डों ने रेजिडेंटों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल, इस वजह से हुई मारपीट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गार्डों ने लाठी डंडों से रेजिडेंटों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. बिजली जाने पर मेंटेनेंस टीम के साथ हुए विवाद के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

पावर कट को लेकर हुआ विवाद

घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज वन सोसायटी में गुरुवार की रात मारपीट की घटना सामने आई है. यहां पर सुरक्षा गार्डों और सोसायटी के रेजिडेंट के साथ यह मारपीट की यह घटना हुई है. सोसायटी में गुरुवार की रात अचानक बिजली चली गई. वहां रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत फैसिलिटी टीम से की तो वह उलझ गए. फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गई.

फैसिलिटी टीम और गार्डों ने पीटा

इस बीच फैसिलिटी टीम ने वहां पर गार्डों को बुला लिया और उन्होंने रेजिडेंट्स पर हमला कर दिया. गार्डों ने लाठी डंडे से रेजिडेंटों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट साफ साफ दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि फैसिलिटी टीम और गार्ड रेजिडेंट को लाठी डंडे से मार रहे हैं.

रेजिडेंटों ने किया हंगामा

मारपीट की घटना के बाद अगले दिन रेजिडेंटों ने जमकर हंगामा किया. फैसिलिटी टीम और गार्ड पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई टावरों में बिजली चली गई थी. रेजिडेंटों ने इस मामले की शिखायत बिसरख थाना में की है. पुलिस ने मारपीट के इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. वहीं, पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है, आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *