जुलाई महीने में शुरू होगा दो अंडरपास का निर्माण, एक्सप्रेसवे से आसान हो जाएगी कनेक्टिविटी
- Sajid Ali
- 27 Jun, 2025
Noida: नोएडा एक्सप्रेसवे पर जुलाई महीने में अंडरपास
का निर्माण शुरू हो जाएगा. पिछले दिनों सीएम योगी ने इसका शिलान्यास किया था. 181
करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंडरपास से 38 सेक्टर और 20 गांवों को फायदा होगा.
प्राधिकरण की ओर से दो नए अंडरपास बनाए जा रहे हैं. निर्माण के लिए कंपनी चयन की
प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.
जल्द होगा कंपनी का चयन
झट्टा अंडरपास लगभग 17 किलोमीटर चैनेज पर होगा
वहीं, सुल्तानपुर गांव में बनने वाला अंडरपास 6 किलोमीटर चैनेज पर होगा. पांच-पांच
कंपनियों ने दोनों अंडर पास निर्माण में अपनी रुचि दिखाई है. अभी कंपनी के चयन की
प्रक्रिया चल रही है, जो अंतिम चरण में है. कंपनी चयन का मामला सीईओ के अप्रूवल के
लिए रूका है.
एक्सप्रेसवे से होगी कनेक्टिविटी
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबित बरसात के
बाद अंडरपास निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू हो जाएगा. बाकी पेड़ और साफ सफाई का
काम अवार्ड होने के साथ होगा. अंडरपास निर्माण में लगभग डेढ़ साल लगेंगे. निर्माण
काम पूरा हो जाने के बाद इससे 20 गांव और 38 सेक्टर के लोगों को फायदा होगा.
एक्सप्रेसवे से इन सभी की कनेक्टिविटी हो जाएगा. डायाफ्राम तकनीक से दोनों अंडरपास
का निर्माण किया जाएगा.
डायाफ्राम तकनीक का होगा इस्तेमाल
इससे पहले पुशिंग तकनीत से अंडरपास बनाए जाते
थे, इस बार तकनीत में बदलाव किया गया है. पुशिंग तकनीक से बनाए गए अंडरपास में
सड़क धंसने की समस्याएं सामने आ रही थी, इसलिए तकनीक बदलनी पड़ी. अब डायाफ्राम तकनीक
से अंडरपास का निर्माण होगा. इसमें बगैर खुदाई के डायाफ्राम वॉल कास्ट की जाएगी.
इसके बाद दो तरफ जमीन के अंदर यह दीवार बनाकर उसके ऊपर अंजर पास की छत ढाल दी
जाएगी. फिर मिट्टी खुदाई का काम होगा. मिट्टी निकालने के बाद सड़क निर्माण का काम
शुरू होगा. इस वजह से कुछ दिनों तक ट्रैफिक का संचालन प्रभावित होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







