वृंदावन के आश्रम में बड़ा हादसा, लाइन ठीक कर रहे दो बिजलीकर्मियों की करंट से मौत, जानिए कौन जिम्मेदार?

- Nownoida editor1
- 28 Jun, 2025
Mathura: मथुरा के वृंदावन में करंट लगने से 2 बिजली कर्मियों की मौत हो गई। दरअसल, बिजली विभाग के 3 कर्मचारी खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे, तभी अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई। जिससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। एक बिजलीकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना से गुस्साए परिजनों ने कैंट एरिया के पागलबाबा बिजलीघर में शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि हादसा बिजली विभाग के AE की लापरवाही से हुआ है। जिन्होंने बिना सीनियर अधिकारियों की जानकारी के शटडाउन लेने के बाद बिजली सप्लाई चालू करवा दी।
आश्रम परिसर में हुआ हादसा
राधेश्याम आश्रम के प्रबंधक धर्मवीर शर्मा ने बताया कि उनके आश्रम परिसर में एक ट्रांसफार्मर कक्ष स्थित है, जिसमें शुक्रवार को रुटीन जांच के लिए एसडीओ संदीप वार्ष्णेय, जेई (मीटर) ऋषभ और प्राइवेट विद्युतकर्मी विनोद, हरेंद्र और रामू आए थे। टीम ने पहले लाइन का शटडाउन लिया। इसके बाद जांच शुरू किया। जब लाइन को दोबारा चालू किया गया, उसी समय चेकिंग कर रहे विद्युतकर्मी विनोद और हरेंद्र को अचानक तेज करंट लग गया और गिर गए। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए गठित की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। विद्युत विभाग की टीम जांच कर रही है कि लाइन चालू कैसे हुई और किसकी गलती से यह हादसा हुआ। यह मामला कार्य प्रणाली में चूक और सुरक्षा व्यवस्था में चूक है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *