https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: अजनारा होम्स में 11 दिनों से पानी को लेकर हाहाकार, महिलाओं की पुकार- 'पानी दो या ज़िम्मेदारी छोड़ो'

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में रहने वाले 2000 से ज्यादा परिवार पिछले तीन महीने से पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब पानी को लेकर विवाद पुलिस तक पहुंच गया है। दरअसल सोसाइटी की महिलाएं जब अपनी समस्या लेकर मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचीं, तो बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बदतमीजी का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया।

11 दिन से पर्याप्त पानी नहीं, दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हालात

वहीं समस्या को लेकर निवासियों का कहना है कि बीते तीन महीनों से पानी की सप्लाई ठीक नहीं हो रही। पहले तो खराब और दूषित पानी आता था, जिससे करीब 600 से अधिक लोग बीमार हो गए। अब पिछले 11 दिनों से पानी की सप्लाई लगभग ठप पड़ी हुई है। सोसाइटी में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है, लेकिन वह भी पूरे फ्लैट्स की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा।

महिलाओं की शिकायत पर मेंटेनेंस स्टाफ ने पुलिस को बुलाया

शुक्रवार को पानी की समस्या से परेशान होकर सोसाइटी की कई महिलाएं मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचीं और कर्मचारियों से जवाब मांगा। महिलाओं ने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे तक हल निकालें, वरना हम फिर आएंगे। शनिवार को जब महिलाएं दोबारा मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचीं, तो वहां मौजूद कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई। महिलाओं का आरोप है कि कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की और बात सुनने के बजाय डायल-112 पर खुद पुलिस को बुला लिया। जबकि मेंटेनेंस टीम का कहना है कि महिलाओं ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, इसलिए उन्हें सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

पुलिस में दोनों पक्षों ने की शिकायत, जांच जारी

झगड़े के बाद बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोग चेरी काउंटी पुलिस चौकी पहुंचे और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

मेंटेनेंस टीम ने छोड़ दिए व्हाट्सएप ग्रुप

निवासियों का एक और बड़ा आरोप है कि मेंटेनेंस टीम ने जानबूझकर सोसाइटी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं, जिससे अब कोई जानकारी साझा नहीं होती। अगर किसी को शिकायत करनी है, तो उन्हें मेंटेनेंस के ऑनलाइन सिस्टम पर आवेदन करना पड़ता है, लेकिन वहां भी समय से कोई जवाब नहीं आता। लोगों का कहना है कि जब बार-बार शिकायत के बाद भी जवाब नहीं आता, तो उन्हें मजबूरन खुद ऑफिस जाना पड़ता है, जहां अक्सर बात बिगड़ जाती है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *