इटावा यादव कथावाचक से अभद्रता मामला; नोएडा के यादव समाज में रोष, CM योगी से कार्रवाई की मांग की
इटवा घटना को लेकर यादव समाज की नोएडा में होगी बड़ी बैठक
- Shiv Kumar
- 29 Jun, 2025
Noida: नोएडा में इटावा के कथावाचक का मामला भी गर्म होता नज़र आ रहा है। नोएडा के रहने वाले समाजसेवी परविंदर यादव ने बताया कि जिस तरह से इटावा में जाति पूछकर कथावाचक यादव के साथ भेदभाव किया गया. उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ, वह ग़लत है. इस पर खुलकर सभी समाज को बोलना चाहिए. इस गलत कार्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.
कथा करना कोई बुरा काम नहीं
परविंदर यादव ने बताया कि कथा करना कोई बुरा काम नहीं है. हमारे ग्रंथों और हमारे साधु संतो भी हमें बताते हैं कि किसी भी जाति का व्यक्ति कथा कर सकता है। लेकिन इटावा में जो घटना हुई है। इस घटना ने पूरी तरह से कई चेहरों को साफ़ कर दिया है। परविंदर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमें बहुत उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मामले पर थोड़ा नरम रवैया है, सख़्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है। जाति के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए.
यादव समाज की बड़ी बैठक होगी
परविंदर यादव ने कहा कि हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। आने वाले दिनों में उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जिन्होंने कथा करने वाले लोगों के साथ ग़लत व्यवहार किया है तो नोएडा में यादव समाज की बड़ी बैठक होगी। नोएडा से एक बड़ा संदेश दिया जाएगा। समाजसेवी सोनू यादव ने कहा कि प्रदेश और देश में कई करोड़ यादव समाज के लोग निवास करते हैं। भारतीय जनता पार्टी को यादव समाज ने खुलकर समर्थन दिया। लेकिन आज यादवों के साथ इस तरह की घटना हो रही है, जो काफ़ी दुखद है।
गौरतलब है कि इटावा में श्रीमद भागवत कथा करने पहुंचे मुकुल मणि यादव और उनके सहयोगी से जाति पूछकर मारपीट की गई थी। इतना ही नहीं चोटी भी काटी गई थी। जिसको लेकर प्रदेश में राजनीति गर्म है. वहीं, जिसके घर में दोनों कथा कहने गए थे, उन्होंने कथावाचकों पर ही आरोप लगाया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







