https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, पुलिस ने पकड़ी नकली पनीर की बड़ी खेप, जानिए कैसे बनाते थे आरोपी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:नोएडा में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी है। थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा कृत्रिम पनीर तैयार कर विक्रय करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  इनके कब्जे से 14 क्विंटल  नकली पनीर और उपकरण व कच्चा माल बरामद किया है।

बिना दूध के बना रहे थे पनीर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर महिन्द्रा पिकअप में 14 क्विंटल कृत्रिम पनीर के साथ बरामद की गयी। इसके बाद गाड़ी चालक गुलफाम की निशादेही पर अफशर व गुड्डू उर्फ रहीश निवासी अलीगढ को प्लांट से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अलीगढ़ में कृत्रिम पनीर तैयार करने वाले प्लांट से 2 कट्टा धौलपुर फ्रेश स्किम्ड मिल्क पाऊडर 25-25 किलो, 05 कट्टे रैड बुल प्रीमियम क्वालिटी एग्री प्रोडक्ट सार्टेक्स क्लिन 25-25 किग्रा, 02 टीन नेचुरल गोल्ड न्यूट्री लिव रिफाइन्ड पालमोलिन 15-15 किग्रा, 01 कन्ट्री नीले रंग, 1 मशीन पनीर बनाने वाली, 1 मिक्सर ग्राइन्डर , 2 ट्रान्सपेरेन्ट शीशी पोस्टर कलर रंग सफेद बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अलीगढ़ में चल रही थी फैक्ट्री
डीसीपी ने बताया कि अलीगढ स्थित ग्राम सहजपुरा  में अफसर व गुड्ड उर्फ रहीश के प्लांट पर कृत्रिम पनीर तैयार कर गुलफाम, नावेद व इकलाख द्वारा एनसीआर क्षेत्र में दुकानदारों को धोखा देकर असली पनीर बताकर बेचा जाता था। आरोपी यह काला कारोबार करीब 6 महीने से कर रहे थे। आरोपी कृत्रिम पनीर 180 से 220 रुपये किलो के हिसाब से दुकानदारों को बेचा जाता है।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आरोपियों से बरामद कच्चा माल पालमोलिन आयल और पोस्टर कलर  (पनीर को सफेद रंग देने के लिए )स्वास्थ्य के लिए घातक है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बरामद पनीर का सैम्पल लिया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *