https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक ही ट्रैक पर चलेगी मेट्रो और रैपिड रेल, जेवर एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 22 स्टेशन, डीपीआर फाइनल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक बनने वाले रैपिड रेल का कॉरिडोर एलाइनमेंट फाइनल हो गया है. एक ही ट्रैक पर मेट्रो और रैपिड रेल दोनों दौड़ेगी. इसपर करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. डीपीआर तैयार हो गया है. इसे प्रशासन के पास भेजा जाएगा.

20 करोड़ की लागत से बनेगा कॉरिडोर

जेवर एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 22 स्टेशन होंगे. करी 75 किलोमीटर का यह कॉरिडोर होगा, जिसमें रैपिड रेल और मेट्रो दोनों साथ साथ चलेगी. यहां पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे वहीं, 11 रेपिड रेल स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके निर्माण पर करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. केंद्रीय आवास और शहर मंत्रालय से प्रस्ताव फाइनल होने के बाद रूट के सर्वे का काम पूरा हो गया है.

9 मिनट अंतर पर चलेगी रैपिड रेल

अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव फाइनल होने के बाद शासन को पूरी डिटेल रिपोर्ट भेजी गई है. उन्होंने कहा कि इसका काम पूरा होने में पांच साल से अधिक का समय लगेगा. कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है. रैपिड रेल में छह कोच होंगे. 9 मिनट के अंतराल पर लोगों को स्टेशन पर रैपिड रेल मिलेगी.

एक करोड़ से अधिक लोगों को करेगी कनेक्ट

ग्रेटर नोएडा में इसके निर्माण के लिए करीब 60 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है. ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा ईस्ट, यमुना प्राधिकरण और गाजियाबाद से यह रूट जुड़ जाएंगे. इतना ही नहीं, आसपास से जिले से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वालों के लिए भी यह फायदेमंद होगा. इसी ट्रैक पर मेट्रो भी दौड़ेगी. यह कॉरिडोर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के एक करोड़ से अधिक की आबादी को जोड़ेगा. एनसीआरटीसी ने जेवर एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक बनने वाली रैपिड रेल की डीपीआर तैयार कर ली है. इस रास्ते को ऐसे तैयार किया जाएगा जिस पर मेट्रो और रैपिड रेल एक साथ चल सके.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *