https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: पेड़ अब सिर्फ सरकारी जिम्मा नहीं, हर नागरिक लगाएगा हरियाली की नींव

top-news
एनसीआर के सबसे हरित (ग्रीन) शहरों में गिने जाने वाले ग्रेटर नोएडा को इस बार और ज्यादा हरा-भरा बनाने की योजना बनाई गई है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

एनसीआर के सबसे हरित (ग्रीन) शहरों में गिने जाने वाले ग्रेटर नोएडा को इस बार और ज्यादा हरा-भरा बनाने की योजना बनाई गई है। प्राधिकरण ने पौधरोपण अभियान को सिर्फ एक औपचारिकता न मानते हुए, इसे एक जनआंदोलन बनाने की तैयारी कर ली है। इस बार अभियान में जनसहभागिता (पब्लिक पार्टिसिपेशन) को केंद्र में रखा गया है।

2 लाख पौधारोपण का रखा गया लक्ष्य

शासन की ओर से प्राधिकरण को 1.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने इसे बढ़ाकर करीब 2 लाख पौधे करने का निर्णय लिया है। ये पौधे केवल सजावटी नहीं होंगे, बल्कि इनमें बड़े पेड़ों के साथ झाड़ीदार प्रजातियां भी शामिल होंगी, जो वातावरण को स्वच्छ और ठंडा बनाए रखने में मदद करेंगी।

जनता के साथ मिलकर चलेगा अभियान

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सोमवार को एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने उद्यान विभाग की टीम के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में तय किया गया कि इस बार अभियान में एनजीओ, सामाजिक संगठनों, गांवों के संगठन और आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) को भी जोड़ा जाएगा। मकसद है कि लोग खुद इस अभियान में हिस्सा लें और सिर्फ पौधे लगाकर ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी खुद करें।

कुछ सोसाइटियों ने ग्रीन बेल्ट की जिम्मेदारी लेने की जताई इच्छा

वहीं बैठक के दौरान कुछ सोसाइटियों ने स्वेच्छा से ग्रीन बेल्ट की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है। इनमें से फ्लोरीकल्चर सोसाइटी ने इटा वन की ग्रीन बेल्ट को विकसित करने का प्रस्ताव रखा, वहीं केंद्रीय विहार सोसाइटी ने अपनी समिति के पास वाली ग्रीन बेल्ट की देखभाल की इच्छा जताई। प्राधिकरण ने दोनों को मौके का निरीक्षण करवा दिया है। इसके अलावा आईआईपीपीटी संस्था के सचिव संजीव कुलश्रेष्ठ ने 10 एकड़ जमीन में 25,000 पौधे लगाने और मेंटेन करने का प्रस्ताव दिया है। ये सभी प्रयास बताते हैं कि समाज भी अब हरियाली को लेकर जागरूक और सक्रिय हो रहा है।


हर नागरिक इस अभियान में ले भाग- सीईओ 

सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने अपील की है कि हर नागरिक को इस अभियान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा, कि “पौधे लगाना सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का भी कर्तव्य है। एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल भी करे। बालकनी में भी गमलों में पौधे लगाने चाहिए, जिससे हमें शुद्ध हवा मिलती रहेगी।”


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह पौधरोपण अभियान सिर्फ पर्यावरण सुधार की पहल नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश है। जब सरकार, समाज और संस्थाएं एक साथ मिलकर हरियाली बढ़ाने के लिए कदम उठाएं, तो पर्यावरण भी मुस्कुराएगा और शहर भी।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण 

इस बैठक में उद्यान विभाग के प्रभारी डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक बुद्ध विलास सहित कई अधिकारी शामिल रहे। संजय जैन और बुद्ध विलास को अभियान के नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *