https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बनने वाले थाने को लेकर बड़ा फैसला, मिली बड़ी राहत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Nodia: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की बोर्ड बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले थाने में लगने वाला लीज रेट पूरी तरीके से माफ कर दिया गया है, जो करीब करीब एक करोड़ रुपए है। ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर्स, सीईओ ऑफ नियाल और नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया।

एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा थाना 
गौरतलब है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर 1,000 वर्ग मीटर जमीन पर थाना बनाए जाने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। यह पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट के एक हजार मीटर के दायरे में बनाया जाएगा। जिसके लिए एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) बढ़ाने की भी स्वीकृति दी गई है। 11 मार्च को जारी पत्र में डीसीपी एयरपोर्ट कार्यालय के लिए 1,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई थी। जिसमें कई शर्तें भी रखी गई थी।

लीज प्रीमियम 25 रुपए प्रति वर्ग फीट 
पहले  तय शर्तों के अनुसार, थाने की जमीन की लीज प्रीमियम 25 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह तय थी और लीज रेंटल 1 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह थी। हर साल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात कही थी। इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये एकमुश्त साइन-अप शुल्क भी निर्धारित हुआ था, जो अब माफ कर दिया गया है। इसके अलावा कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस चार्ज भी लागू किया जाना था, जिसकी शुरुआती दर 4 रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिमाह थी। अब सभी शुल्क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दर तालिका के अनुसार समायोजित किए जाएंगे। बैठक में लिए गए फैसले के बाद सीआईएसफ और डीजीसीए के बनने वाले ऑफिस को भी भविष्य में फायदा मिल सकता है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *