https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरी डॉक्टर पत्नी पाकिस्तानी जासूस है, झूठ बोलकर की थी शादी, नोएडा के कारोबारी ने की शिकायत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नोएडा के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने डॉक्टर पत्नी पर पाकिस्तान की जासूस होने का आरोप लगाया है। इतना नहीं झूठ बोलकर विवाह करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है।

पुलिस के साथ केंद्र सरकार से भी की शिकायत
नोएडा सेक्टर-105 की जज कॉलोनी में रहने वाले लोकेश राठी ने दिल्ली, नोएडा पुलिस और केंद्र सरकार भी पत्र भेजकर जांच की मांग की है। लोकेश राठी का कहना है कि उनकी शादी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से दिसंबर 2019 में मथुरा की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद 12 मार्च 2020 को उसकी पत्नी लापता हो गई। पत्नी की तलाश शुरू की तो नए-नए रहस्य खुले। लोकेश का कहना है कि शादी के बाद होली पर अपने घर मथुरा गई थी, लेकिन फिर नहीं लौटी। उनसने द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

महिला ने भी दर्ज कराया था मुकदमा
वहीं, कारोबारी की पत्नी ने भी दिल्ली के द्वारका थाने में लोकेश राठी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस चार्जशीट को लोकेश की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में पत्नी पर ही पेश न होने का आरोप है।

पाकिस्तानी युवक से चीन में की थी शादी
लोकेश राठीने बताया कि उसकी पत्नी 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी। चीन में  2008 में पाकिस्तान के अतीक से शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद बेटा भी हुआ, जो पाकिस्तान में है। चीन में रहने के दौरान महिला कई बार पाकिस्तान गई थी। 2011 में भारत आने के बाद  मई 2012 में पाकिस्तान गई और तीन महीने रही। इसके बाद भारत लौटी और एक सप्ताह रुकने के बाद दोबारा पाकिस्तान गई थी।

जानकारी जुटाने पर मिली धमकी
लोकेश राठी ने बताया कि उसकी पत्नी पाकिस्तान और भारत आती-जाती रहती है। इतना ही नहीं उसका दिल्ली के साथ ही दूसरे शहरों के लोगों से भी संपर्क हैं। लोकेश का कहना है कि जब उसने पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर और अधिक जानकारियां जुटाने की कोशिश की तो उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की भी धमकियां मिलीं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *