https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

वृद्धाश्रम में अमानवीय व्यवहार का मामला, 304 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार, सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य

top-news
वृद्धाश्रम में अमानवीय व्यवहार का मामला, 304 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार, सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में अधिकारी ने 304 पेजों की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है. रेस्क्यू से लेकर खामियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. नोएडा प्राधिकरण ने भी आश्रम के आवंटन से जुड़ी जांच शुरू कर दी है.  

304 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार

सेक्टर 55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की जांच पूरी हो गई है. 304 पेजों की रिपोर्ट तैयार हो गई है. जिसे जल्द ही शासन को सौंपी जाएगी. इसके साथ ही प्राधिकरण की तरफ से भी आवंटन से संबंधित जांच शुरू कर दी है. आवंटन की शर्तें और नक्शा पास होने से लेकर पैसा जमा करने तक की जांच तेज कर दी गई है. नक्शा पास दो मंजिल का है और निर्माण ढाई मंजिल से ज्यादा किया गया है.

करोड़ों के हेराफेरी की आशंका

लीज डीड होने के 8 साल बाद नक्शा पास कराया गया. आवंटन के 16 साल बाद लीज डीड कराई गई और पुरानी कीमतों पर भुगतान किया गया. करोड़ों रुपयों के राजस्व को क्षति पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है. 23 मार्च 1983 की दर से 7 सितम्बर 2009 में 1975902 रुपये लीज डीड के जमा कराये गए. प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने 2001 में दो मंजिल निर्माण का नक्शा पास किया था.

39 बुजुर्गों का हुआ था रेस्क्यू

बता दें कि 27 जून को सेक्टर 55 स्थित आनंद निकेतन से बुजुर्गों का रेस्क्यू किया गया था. इस दौरान समाज कल्याण विभाग की टीम और महिला आयोग की टीम के सदस्य मौजूद थे. सभी को दनकौर के पास सरकारी वृद्ध आश्रम में रखा जाएगा. वृद्ध आश्रम में करीब 39 बुजुर्ग बेहद खराब स्थिति में मिले थे. नोएडा के सेक्टर- 55 में आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं और पुरूषों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था.   

सरकारी ओल्ड एज होम में शिफ्ट किए गए सभी बुजुर्ग

राज्य महिला आयोगसमाज कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ओल्ड एज होम पर छापेमारी की थी. यहां पर 39 बुजुर्ग बुरे हालत में रह रहे थे. उनका रेस्क्यू किया गया था. यहां पर एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर कमरे में बंद कर रखा गया था. बुजुर्गों को सरकारी ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *