एक पेड़ मां के नाम से चल रहा अभियान, एक हफ्ते में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, जानिए मंत्री ने क्यों किया उत्तराखंड का जिक्र

- Nownoida editor2
- 02 Jul, 2025
Noida: बुधवार को वन मंत्री कैपी मलिक नोएडा के ओखला पक्षी विहार पहुंचे. मंत्री कैपी मलिक का नोएडा डीएफओ ने जोरदार स्वागत किया. एक पेड़ मां के नाम अभियान की वन मंत्री ने शुरुआत की. हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार वाले वाहनों को नोएडा के अलग अलग इलाकों के लिए रवाना किया गया.
35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
वन विभाग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो लाख पौधे लगाएगा. उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. एक जुलाई से 7 जूलाई तक उत्तर प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चल रहा है. मंत्री कैपी मलिक ने नोएडा के आम लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी और डीएम नोएडा मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे.
पिछले साल से अधिक पौधे लगाएंगे
उत्तर प्रदेश के वन मंत्री कैपी मलिक पूरे यूपी में 35 करोड़ पौधा लगाने का
लक्ष्य रखा गया. पहले भी हम लोग लक्ष्य से अधिक पौधा लगा चुके हैं. सभी अधिकारी और
समस्त वन विभाग की टीम ने दिलचस्पी लेकर साढ़े 36 करोड़ पौधे लगाए थे. इस बार फिर
से एक पेड़ मां के नाम से अभियान चला जा रहा है. सीएम योगी जी के मार्गदर्शन पर
जगह-जगह मीटिंग हुई. पिछले साल से अधिक पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य इस बार है.
उत्तराखंड अलग होने का दर्द हुआ कम
उन्होंने कहा कि एक से सात जुलाई तक वन उत्सव का कार्यक्रम चलता है, जिसमें प्रधानमंत्री, गवर्नर, मुख्यमंत्री के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारी
या कोई भी कार्यकर्ता या सरकार के लोग सभी वृक्षारोपण का काम करते हैं. हम सब का
मकसद है, इस प्रदेश में हरा भरा बनाए. उत्तराखंड के अलग होने
से हरियाली का अधिकतर हिस्सा उसमें चला गया था, जिससे हम
लोगों को ठेस पहुंचा था. लेकिन अब राज्यवासियों और विभाग के लोगों के सहयोग से उस
कमी को हम लोग दूर कर रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *