फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, डेढ़ साल से चल रहा था ये खेल, लोगों से ऐसे ऐंठते थे रुपए
- Sajid Ali
- 02 Jul, 2025
Noida: नोएडा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. थाना फेज 1 पुलिस ने सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 66 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कार, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.
बनाते थे फर्जी मार्कशीट और डिग्री
ये गिरोह विभिन्न राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की
फर्जी मार्कशीट और डिग्री तैयार करता था. यह गिरोह डेढ़ साल से सेक्टर-1 के
कमर्शियल ऑफिस में फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार कर रहा था. जरूरतमंद लोग को फर्जी
मार्कशीट बनवाने के बाद प्राइवेट नौकरियों में उसका इस्तेमाल करते थे. फर्जी
मार्कशीट बनाने के 80 हजार से 2 लाख तक ग्राहकों से वसूले जाते थे. थाना फेज 1
पुलिस के द्वारा गिरोह का खुलासा किया गया है. नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने
इसकी जानकारी दी.
मनमुताबिक नंबर देते थे
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना फेस 1 पुलिस
द्वारा 2 जुलाई को फर्जी मार्कशीट आदि बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने अभिमन्यु गुप्ता,
धर्मेन्द्र गुप्ता को जल बोर्ड ऑफिस सेक्टर-1 नोएडा के पास नोएडा से
गिरफ्तार किया है. ये लोग बेरोजगार और परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार कर
देने वाले लोगों की विगत वर्ष की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते
है जो अलग अलग विश्वविद्यालय/बोर्ड से सम्बद्ध दिखाते है और मार्कशीट आदि में
ग्राहक की इच्छा अनुसार उसकी आयु, प्राप्त अंक तथा प्रतिशत
अंकित कर ग्राहक को देते हैं.
प्राइवेट नौकरी में करते थे इस्तेमाल
जिसका डाटा ये लोग गूगल से प्राप्त करते थे. फर्जी मार्कशीट
आदि बनवाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने और अन्य अपने स्वार्थ पूरा करने के लिये
इस्तेमाल कर लेते है. जिसके बदले ये लोग ग्राहकों से 80 हजार से 02 लाख रुपये या
ग्राहक की मजबूरी देखकर उसके हिसाब से रुपये वसूलते थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







