नोएडा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, मुक्त कराई गई 15 करोड़ की जमीन, ऐसे कर लिया था कब्जा

- Nownoida editor2
- 02 Jul, 2025
Noida: नोएडा अथॉरिटी ने 15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई है. जेसीबी चलाकर बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया. 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. सोरखा गांव में पशुचर की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था.
4 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त
मंगलवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम बुलडोजर और दल बल के साथ सोरखा गांव पहुंची. जहां पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. जेसीबी से चलाकर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्री को ध्वस्त किया गया. करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस जमीन की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. नोटिस जारी करने के बाद भी जब निर्माण कार्य को नहीं हटाया गया तब प्राधिकरण और भारी पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई हुई. प्राधिकरण ने खसरा नंबर 373 की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. कब्जा मुक्त कराने के बाद फेंसिंग की गई.
अतिक्रमण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. करोड़ों रुपए की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराया है.
पुलिस के साथ पहुंचे थे प्राधिकरण के अधिकारी
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार कार्रवाई की गई है. नोएडा प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए में है. नोएडा के सफीपुर गांव के डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई गई.
ग्रेटर नोएडा में भी बुलडोजर एक्शन
इससे पहले ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. एसडीएम चारुल यादव के नेतृत्व में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. स्थानीय लोगों ने सरकारी जमीन पर फॉर्म हाउस बना रखा था. प्रशासन ने पहले इन्हें नोटिस भेजा था, नोटिस के बाद भी जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण ने कार्रवाई की.
डीएम के आदेश पर कार्रवाई
डीएम के आदेश पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. विवाद की आशंका को देखते हुए प्राधिकरण की टीम पुलिस को साथ लेकर पहुंची थी. अधिकारियों ने बताया कि खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 2.2 करोड़ रुपए हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *