नोएडा में बड़ा साइबर फ्राड, सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील से 3.29 करोड़ रुपये ठगे, 15 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

- Nownoida editor1
- 03 Jul, 2025
Noida: नोएडा में साइबर ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस बार साइबर ठगों ने आम आदमी को नहीं बल्कि सुप्रीम की वरिष्ठ वकील को अपना शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने महिला वकील को 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.29 करोड़ रुपये 5 बार में विभिन्न खातों में मंगा लिए और फिर संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन बैंक खातों में ठगी की रकम गई है, पुलिस उनको फ्रीज कराने की तैयारी में है।
4 बैंक खातों का गलत इस्तेमाल बताकर झांसे में लिया
सेक्टर-47 निवासी 72 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने बताया कि 10 जून को उनके लैंडलाइन पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके आधार कार्ड पर खुले 4 बैंक खातों से हथियारों की तस्करी, ब्लैकमेलिंग और गैंबलिंग के लिए लेनदेन की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। फोन करने वाले ने क्लीन चिट पाने के लिए एक नंबर दिया। जब महिला वकील ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो जेल जाने की धमकी दी।
व्हाट्सएप पर भेजा अरेस्ट वारंट
महिला वकील ने बताया कि इसके बाद वॉट्सऐप पर ही उन्हें अरेस्ट वारंट भेजा। इसके साथ ही वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर रखकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और जांच की कहानी सुनाई। वीडियो काल पर एक जालसाज ने अपनी पहचान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण सूद के रूप में बताई। वहीं, ठगों के कहने पर वकील ने अपनी एफडी तोड़कर 2 खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी ठगों ने 6 दिन तक जांच चालू रखी। साइबर ठगों ने उनको लगातार 15 दिन तक नॉर्मल और विडियो कॉल पर रखा।
5 बार पैसे विभिन्न खातों में कराए ट्रांसफर
वकील ने दी शिकायत में बताया कि उसके बैंक खातों में रकम की जांच के बहाने 16 से 24 जून तक 5 बार में पैसे ट्रांसफर कराई। पीड़िता ने 3 करोड़ 29 लाख 70 हजार रुपये ठगों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए । ठगों ने एफडी की रकम 2 बैंक खातों में रखने के लिए कहा था। इसके बाद जांच के बहाने इसे अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद संपर्क तोड़ लिया। पीड़िता ने शिवा प्रसाद और प्रदीप सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इन बैंक खातों में ठगों ने मंगाए पैसे
वहीं, साइबर पुलिस जांच में पता चला है कि महिला वकील ने पहली बार 63 लाख रुपये विपुल नगर, राजस्थान के मरुधन ग्रामीण बैंक के खाते में ट्रांसफर किए हैं। जबकि दूसरी बार 73 लाख रुपये दिल्ली के बैंक खाते में और 93 लाख रुपये भिवानी, हरियाणा के एमपी ग्लोबल इंडसइंड बैंक के खाते में भेजे हैं। तीसरी बार सिंग ट्रेडर्स कंपनी वेस्ट पंजाबी बाग, दिल्ली के खाते में 87 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके बाद 15 लाख 70 हजार आइसवाल एंटरप्राइज इंडसइंड बैंक कोलकाता के खाते में ट्रांसफर किए। इस मामले में मोहन कुमार का अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मिला है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *