https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में 20 साल से अधूरी पड़ी ये सड़क अब बनेगी, हटेंगी कई झुग्गियां, प्राधिकरण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

top-news
सेक्टर-46 से 99 के बीच तोड़फोड़ अभियान चलाने के लिए प्राधिकारण ने मांगा पुलिसबल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर के पास पिछले दो दशकों से अधूरी पड़ी सड़क अब जल्द ही बनकर तैयार होगी। नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि इस जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला उसके पक्ष में आया है। इसके बाद प्राधिकरण ने सेक्टर-46 से सेक्टर-99 तक की 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।


सड़क बनने से 2 किलोमीटर कम होगी दूरी

बता दें कि विवादित हिस्से में इस समय करीब 20-25 झुग्गियां और एक नर्सरी है। प्राधिकरण ने इन्हें हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की है। किसी भी दिन यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया। यह सड़क बन जाने से सेक्टर-49 चौराहे होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले हजारों वाहन चालकों को करीब 2 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी बचेगी। इसके साथ ही जाम से निजात भी मिलेगी। इसके साथ ही हाजीपुर चौराहे पर लगने वाला ट्रैफिक दबाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा, जो अभी एक बड़ी समस्या बना हुआ है।


सेक्टर-46 से सीधे सेक्टर-99 तक कनेक्टिविटी

फिलहाल सेक्टर-49 से होकर सेक्टर-48 और 46 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक वोडा महादेव मंदिर के पास से प्रतीक एडिफिस सोसाइटी होते हुए सेक्टर-100 और स्टर्लिंग मॉल के ट्रैफिक सिग्नलों से गुजरता है। अधूरी सड़क के पूरा होने के बाद सेक्टर-46 से सीधे सेक्टर-99 तक कनेक्टिविटी मिल जाएगी। दूसरी ओर की 45 मीटर चौड़ी सड़क पहले से बनी हुई है, जिससे वाहन सीधे सेक्टर-104 ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचेंगे और वहां से दाहिने मुड़कर सेक्टर-98 हाजीपुर अंडरपास तक जा सकेंगे। प्राधिकरण का कहना है कि सड़क निर्माण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि ट्रैफिक दबाव भी संतुलित हो सकेगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *