फोन पर दे रहे थे धमकी, स्विच ऑफ हुआ तो घर आकर कर दी फायरिंग, दबंगों की करतूत से गांव में डर

- Nownoida editor2
- 03 Jul, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने जमकर फायरिंग की. बीती रात घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग की. गोली घर की दीवार में भी लगी, कार भी क्षतिग्रस हो गई. मकान मालिक भरत शर्मा पर अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी के बाद यह हमला हुआ.
फायरिंग में कार-दीवार पर लगी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गंगरौल
गांव में बुधवार की रात को कुछ दबंगों ने एक घर के बाहर फायरिंग की. फायरिंग में
कार और दीवार पर गोली लगी है. इससे दोनों क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की जानकारी
पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. फोरेंसिक टीम
को भी मौके पर बुलाया गया.
पहले आया धमकी भरा कॉल फिर फायरिंग
पीड़ित का कहना है कि पहले धमकी भरे कॉल आए, उसके बाद जब मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया तो घर फायरिंग होने
लगी. फायरिंग की यह घटना रात तीन बजे के आसपास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि
मोबाइल पर लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे. परेशान होकर उन्होंने फोन बंद किया. इसके
बाद कार से कुछ लोग आए और उनका घर ढूंढ़ा और फायरिंग की. गोली बगल में खड़ी कार और
एक गोली दीवार पर लगी. सुबह में झाड़ू लगाते समय आंगन में एक खोखा भी मिला. अचानक
हुई इस गोलीबारी से गांव के लोग सहम गए.
फायरिंग करने वाले की हो गई है पहचान
सिकंदराबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा कि गोली चलाने वाले की पहचान हो गई
है. पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी. चोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले
की जांच की. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी
दीवार पर लगे गोली के निशान से सैंपल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की
तलाश शुरू कर दी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *