https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मुंबई की तरह नोएडा में भी बनेगा वर्टिकल सब स्टेशन, प्रपोजल तैयार, GIS तकनीक का होगा इस्तेमाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में जीआईएस तकनीक से वर्टिकल सब स्टेशन बनाए जाएंगे. इसे अंडरग्राउंड केबलिंग से कनेक्ट किया जाएगा. वर्टिकल सब स्टेशन के मेंटेनेंस में कम खर्च होती है. वहीं, इसके बनाने के लिए भी जमीन कम लगती है. इसका प्रपोजल तैयार कर लिया गया है.

प्राधिकरण के अधिकारी ने किया था मुंबई का दौरा

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने मुंबई का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने वहां पर बने वर्टिकल सबस्टेशन का मुआयना किया और अंडरग्राउंड केबल नेटवर्किंग का भी निरीक्षण किया. साथ ही दोनों के बारे में वहां पर तकनीकी जानकारी भी ली. इसी के आधार पर उन्होंने एक पीपीटी तैयार किया है. जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के सामने इसका प्रेजेंटेशन किया जाएगा. उम्मीद है कि उसे अप्रूवल मिल जाएगा.

बाहर रखे जाएंगे ट्रांसफार्मर

ये सब स्टेशन गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन टेक्निक से बनाए जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा कि वर्टिकल सब स्टेशन बनाने में कम जमीन की जरूरत होती है. वैसे भी नोएडा में जमीन की भारी कमी है, इसलिए वर्टिकल सबस्टेशन से जमीन बचेगी. उन्होंने कहा कि एक ही वर्टिकल इमारत में 220, 132 से लेकर 33/11 केवी सब स्टेशन बनाए जाएंगे. स्विचगियर से वोल्टेज कन्वर्ट होगा और ट्रांसफार्मर बाहर लगाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है. यह पूरा सिस्टम एक ही बिल्डिंग में तैयार होगा, इसलिए इसके मेंटेनेंस में कम मैन पावर की जरूरत होगी. मतलब जमीन बचने के साथ साथ मेंटेनेंस पर भी कम खर्च होंगे.  

मुंबई में 400 केवी का वर्टिकल सबस्टेशन

बता दें कि हाल ही में मुंबई में जीआईएस तकनीक से सब स्टेशन बनाए गए हैं. 400 केवी के इस सबस्टेशन को वर्टिकल बनाया गया है. इममें उपकरणों को लंबवत रूप से इंस्टॉल किए गए हैं, जिसमें जगह कम इस्तेमाल होता है. यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें विद्युत उपकरणों को एक गैस से भरे कंटेनर में रखा जाता है. जो कि पारंपरिक एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन की तुलना में बहुत कम जगह लेता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *