नोएडा में खुला काया का एक और हाईटेक क्लिनिक, इन सुविधाओं से है लैस, एक्सपर्ट करते हैं ट्रीटमेंट

- Nownoida editor2
- 03 Jul, 2025
Noida: भारत में डर्मेटोलॉजिस्ट-लीड स्किनकेयर ब्रांड काया ने नोएडा में अपना दूसरा क्लिनिक लॉन्च किया है. सेक्टर 104 में खुले इस नए क्लिनिक के साथ काया का यह देशभर में 80वां सेंटर बन गया है. लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध कला संरक्षक और डिजाइन विशेषज्ञ शालिनी पासी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
ये सुविधाएं हैं उपलब्ध
काया का यह नया क्लिनिक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जहां स्किन, हेयर और बॉडी के लिए साइंटिफिक और एक्सपर्ट-लेड ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं. इनमें लेज़र हेयर रिडक्शन, पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट, एक्ने स्कार ट्रीटमेंट, मेडिफेशियल्स, एंटी-एजिंग, हेयर रिस्टोरेशन, बोटॉक्स, फिलर्स और नॉन-इनवेसिव बॉडी कॉन्टूरिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. यहां इलाज का हर पहलू काया के अनुभवी त्वचा विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाता है.
स्किन एक्सपर्ट करते हैं ट्रीटमेंट
काया क्लीनिक की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया पूजा ने बताया कि हर
स्किन और हेयर कंडीशन की अपनी एक अलग कहानी होती है. हम उसका समाधान व्यक्तिगत और
वैज्ञानिक तरीके से करते हैं. इस नए क्लिनिक में हमने Aerolase और Artiqa जैसी नई टेक्नोलॉजी भी शुरू की हैं, जो मुंहासों, झाइयों और त्वचा की ढीलापन जैसी समस्याओं
के लिए बेहद कारगर हैं.
बढ़ रही है डिमांड
काया के मार्केटिंग हेड निशांत नैयर ने कहा कि नोएडा एक आधुनिक और तेजी से
बढ़ता हुआ शहर है. यहां के लोग गुणवत्तापूर्ण और विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित
ब्यूटी केयर की मांग करते हैं. इस नए क्लिनिक के जरिए हम अपनी पहुंच और मजबूत कर
रहे हैं.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शालिनी पासी ने कहा कि सच्ची खूबसूरती और अच्छी कला
में एक समानता है. दोनों में सच्चाई और बारीकी होती है. काया का वैज्ञानिक और
ईमानदार दृष्टिकोण मुझे बहुत प्रभावित करता है.
जानिए काया के बारे में
काया लिमिटेड को इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा इंडिया का बेस्ट ब्रांड 2023 चुना गया
है. 20 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, काया भारत में 75 से ज़्यादा क्लिनिक और 140 से अधिक
विशेषज्ञ डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ स्किन, हेयर और बॉडी के लिए 600+ सेवाएं और 70+ मेडिकल ग्रेड
प्रोडक्ट्स प्रदान करता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *