नोएडा में अवैध रूप से चल रही बसों पर बड़ी कार्रवाई, सीज करने के साथ ठोंका तगड़ा जुर्माना

- Nownoida editor1
- 04 Jul, 2025
नोएडा। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को नोएडा में अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जनपद गौतमबुद्ध नगर में बिना परमिट दौड़ रही वोल्वो बसों पर शिकंजा कसते हुए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तीन वोल्वो बसों को सीज किया गया और भारी जुर्माना भी लगाया गया।
यह अभियान नोएडा के सेक्टर-37 स्थित बस स्टैंड पर चलाया गया, जो थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में आता है। एआरटीओ (प्रवर्तन) अभिषेक कुमार कनौजिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनने दी गई।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन बसों के पास न तो वैध परमिट थे और न ही अन्य जरूरी कागजात। विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर तीनों बसों को मौके पर ही सीज कर दिया और इनके मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ अभिषेक कुमार कनौजिया ने बताया,
“शासन के निर्देशानुसार जनपद में अवैध बस संचालन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज की गई कार्रवाई के तहत तीन वोल्वो बसों को सीज किया गया है, जिनके पास न तो वैध परमिट थे और न ही जरूरी दस्तावेज। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनहित और कानून व्यवस्था को देखते हुए इस प्रकार के अभियान निरंतर चलते रहेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *