https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट, 360 डिग्री घुमाई स्पोर्ट्स कार, धुआं-धुआं हो गई सड़क

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में सोसाइटियों से लेकर सड़कें अब युवाओं के स्टंट का अड्डा बनती जा रही हैं। लग्जरी गाड़ियों में रील्स बनाने का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि लोगों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर मामने आया है। सेक्टर-44 का स्पोर्ट्स कार से रील्स बनाने के लिए मुख्य सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी की गई। जिससे पूरी सड़क धुआं-धुआं हो गई। वहीं, कुछ देर के लिए धुआं देखकर राहगीर सहम कर ठहर गए। खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



सेक्टर-44 की सड़क पर स्टंट

वायरल वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-44 का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक स्पोर्ट्स कार सड़क के बीचोबीच आती है। इसके बाद कार से एक युवक उतरता है और मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है। तभी कार में बैठ ड्राइवर तेज रफ्तार में कार को 360 डिग्री घुमाने लगता है। जिसकी वजह से टायरों से जबरदस्त धुआं निकलने लगता है और पूरी सड़क धुएं से भर जाती है।


राहगीर डर कर रुके

इस दौरान वहां से गुजर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक रुक जाते हैं। कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। स्टंट खत्म होने के बाद वीडियो बना रहा युवक कार में बैठता है और फिर चले जाते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स स्टंटबाज युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर स्टंटबाजों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *