https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

GST में यूपी बना नंबर वन राज्य, गौतमबुद्ध नगर भी इस मामले में बना नंबर वन जिला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

top-news
GST में यूपी बना नंबर वन राज्य, गौतमबुद्ध नगर भी इस मामले में बना नंबर वन जिला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश बना GST में देश का नंबर-1 राज्य. जी हां GST रजिस्ट्रेशन के मामले में यूपी ने महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के मुताबिक, UP में सेंट्रल GST में 9.26 लाख और स्टेट GST में 10.99 लाख कारोबारी रजिस्टर्ड हैं. एक जुलाई को केंद्र सरकार की ओर से जारी सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी किए हैं. यह आंकड़े 30 जून तक के हैं.

टैक्स नहीं देने वाले हो रहे ब्लैकलिस्ट

जून महीने में इन कारोबारियों ने करीब 32,000 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा मिलाकर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन और टैक्स वसूली गौतमबुद्ध नगर से हुई है. इसके साथ ही अब कर चोरी रोकने के लिए GST पोर्टल पर निगरानी और रिमाइंडर सिस्टम से कार्रवाई तेज हुई है. टैक्स न देने वालों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है.

गौतमबुद्ध नगर नंबर वन जिला

जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे यूपी में गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे अधिक सेंट्रल जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं. यहां पर कुल 1.12 लाख कारोबारियों ने सेंट्रल जीएसटी में रजिस्टर कराया है, इनमें से नोएडा में 86 लाख और ग्रेटर नोएडा में 22 लाख कारोबारियों ने सेंट्रल जीएसटी में रजिस्टर कराया है. जहां तक स्टेट जीएसटी की बात है तो गौतमबुद्धनगर जिले में 1.15 कारोबारियों ने रजिस्टर कराया है, जिनमें से नोएडा के 92 हजार और ग्रेटर नोएडा के 22 हजार कारोबारी शामिल हैं.  

यूपी के बाद इनका है नंबर

जीएसटी पंजीकरण के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां पर सेंट्रल GST में 7.71 लाख कारोबारी और स्टेट GST 10.1 लाख कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गुजरात तीसरे नंबर पर है, यहां पर GST में 5.5 लाख कारोबारी और स्टेट जीएसटी में 7.41 लाख कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. तमिलनाडु में सेंट्रल जीएसटी में 4.8 लाख और स्टेट जीएसटी में 6.9 लाख कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, कर्नाटक में सेंट्रल जीएसटी में 4.2 लाख और स्टेट जीएसटी में 6.3 लाख कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *