https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida: चुनावी स्टंट नहीं, ग्राउंड पर रनवे, तैयार है जेवर एयरपोर्ट!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे यूपी ही नहीं, पूरे देश को गर्व महसूस होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अब अपने आखिरी चरण में है और नवंबर महीने से यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने दी। वे शनिवार को यमुना प्राधिकरण की विकास योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे।


नवंबर से पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा एयरपोर्ट- मंत्री नंदी


मंत्री नंदी ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट पहले की सरकारों के लिए केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गया था। हर चुनाव में नेता इसकी बातें तो करते थे, लेकिन असल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारा। पिछले आठ साल में तेजी से काम हुआ और अब एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है।" मंत्री ने भरोसा जताया कि नवंबर से यह पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा और लोग यहां से उड़ान भर सकेंगे।


"एयरपोर्ट न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश की तस्वीर बदल देगा"


नंदी ने आगे कहा कि अधिकारी लगातार काम की निगरानी कर रहे हैं ताकि तय समय पर एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश की तस्वीर बदल देगा। दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा जेवर एयरपोर्ट, प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।


मंत्री ने नोएडा और यमुना प्राधिकरण के विकास की भी तारीफ की


इस मौके पर मंत्री ने नोएडा और यमुना प्राधिकरण के विकास की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज भारत की गिनती दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में हो रही है और यूपी अब जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने गर्व से कहा, "नोएडा यूपी का मुकुट है और जेवर इसका चमकता हीरा है।"


"फिल्म सिटी सरकार की प्राथमिकता में"


इसके साथ ही उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। नंदी ने कहा कि फिल्म सिटी सरकार की प्राथमिकता में है और इसे तीन फेज में बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदार कंपनी से सभी चरणों का पूरा खाका (फ्लो चार्ट) मांगा गया है और अब हर महीने इसकी समीक्षा की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही फिल्म सिटी को लेकर कोई बड़ी और अच्छी खबर सामने आने वाली है।


आने वाले समय मे पूरे देश का विकास केंद्र बनेगा नोएडा


देखा जाए तो कुल मिलाकर, नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जिस तरह से योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, उससे ये साफ है कि आने वाले समय में यह इलाका न सिर्फ यूपी, बल्कि पूरे देश का विकास केंद्र बन जाएगा। एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और इंडस्ट्रियल हबतीनों मिलकर नोएडा को ग्लोबल मैप पर एक नई पहचान दिलाने जा रहे हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *